ऑटो इंडस्ट्री के अच्छे दिन लौटेंगे, 8 प्रतिशत तक बढ़ी स्किल्ड प्रोफेशनल्स की मांग

नौकरियों को लेकर परिदृश्य अभी सुस्त है लेकिन बाजार लगता है इस मामले में यू-टर्न लेने की तैयारी में है
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 3:05 PM IST / Updated: Jan 09 2020, 08:36 PM IST

नई दिल्ली: नौकरियों को लेकर परिदृश्य अभी सुस्त है लेकिन बाजार लगता है इस मामले में यू-टर्न लेने की तैयारी में है। एक अध्ययन में कहा गया है कि वाहन क्षेत्र में विनिर्माण, बिक्री और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए प्रतिभाओं की मांग में सुधार आ रहा है।

टाइम्सजॉब्स रिक्रूटएक्स के अनुसार दिसंबर, 2019 में वाहन क्षेत्र में नियुक्तियां नवंबर की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़ीं। इसमें आगे कहा गया है कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में नियुक्तियों में सबसे अधिक 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Latest Videos

क्षेत्र में नियुक्तियां 12 प्रतिशत बढ़ीं

टाइम्सजॉब्स और टेकजिग के कारोबार प्रमुख संजय गोयल ने कहा, ''नियुक्ति को लेकर धारणा अब सुधर रही है। वाहन क्षेत्र इसका बेहतरीन उदाहरण हैं क्षेत्र एक बड़े पुनर्गठन के दौर में है। क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों तेजी से बढ़ रहे हैं और उसी के अनुरूप नियुक्तियां की जा रही हैं।''

गोयल ने कहा कि दिसंबर, 2019 में वाहन क्षेत्र सक्रिय रूप से शोध एवं विकास पेशेवरों तथा नए उत्पादों की बिक्री कर सकने वाली प्रतिभाओं की तलाश में था। रिपोर्ट के अनुसार कंटेंट, संपादकों तथा पत्रकारों की उसके बाद सबसे अधिक रही। इस क्षेत्र में नियुक्तियां 12 प्रतिशत बढ़ीं।

क्षेत्र के हिसाब से बात की जाए तो दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रतिभाओं की मांग में सबसे अधिक इजाफा हुआ। अहमदाबाद में नियुक्तियों में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उसके बाद चंडीगढ़ में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर में दो से पांच साल का अनुभव रखने वाली प्रतिभाओं की मांग सबसे अधिक रही।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?