ये है दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक Rolls Royce कार, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

ब्रिटिश कार कंपनी Lunaz ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक Rolls Royce पेश की है। इसकी 120kWh बैटरी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बैटरी है। इस बैटरी के साथ यह कार 480 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकती है। 

ऑटो डेस्क। ब्रिटिश कार कंपनी Lunaz ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक Rolls Royce कार पेश की है। इसकी 120kWh बैटरी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बैटरी है। इस बैटरी के साथ यह कार 480 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकती है। Luzan क्लासिक कारों को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ इंटिग्रेट करने के लिए जानी जाती है। Rolls Royce Phantom V क्लासिक कार की लिमिटेड यूनिट्स ही दुनिया भर में सेल की जाएंगी। 

बढ़ा है इलेक्ट्रिक कारों का चलन
पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ा है। अब रेग्युलर कारों के अलावा क्लासिक कार निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं। Rolls Royce Phantom V दुनिया की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें सबसे बड़ी और पावरफुल बैटरी दी गई है। 

Latest Videos

इलेक्ट्रिक रॉल्स रॉयस की कीमत
इस इलेक्ट्रिक Rolls Royce की कीमत वाकई हैरान कर देने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 500,000 पाउंड (करीब 4.90 करोड़ रुपए) है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है। इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। इस कार को खरीदने के लिए इसकी निर्माता कंपनी से संपर्क करना होगा। इस कार की सिर्फ 30 यूनिट्स की ही सेल की जाएगी।

कंपनी ने लॉन्च की थी पहले यह कार  
कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में अपनी Rolls Royce Cullian Black कार लॉन्च की थी। इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपए है। यह इस कार का एक्स-शोरूम प्राइस है। कार का फाइनल प्राइस बायर्स के कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन पर डिपेंड करता है। यह साल 2016 में रैथ (Wraith) और घोस्ट (Ghost) के साथ किया गया था। इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने डॉन (Dawn) को लॉन्च किया था। इन्हीं कारों की तरह इस मॉडल में भी ब्लैक पेंट शेड का इस्तेमाल किया गया है।

इंजन 
इस कार में 6.75 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 मोटर दिया गया है। यह इंजन 592bhp पावर और 900Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 8.2 करोड़ रुपए की इस कार की कीमत कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन पर भी निर्भर करती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता