होंडा ने बाजार में बनाया दबदबा, 3 लाख से ज्यादा बेचे टू-व्हीलर्स

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल मार्केट में मंदी छाई रही, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही इसमें अब तेजी दिखाई पड़ रही है। जुलाई में होंडा ने 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं, जबकि जून में यह संख्या 2.02 लाख थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 10:16 AM IST

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल मार्केट में मंदी छाई रही, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही इसमें अब तेजी दिखाई पड़ रही है। जुलाई में होंडा ने 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं, जबकि जून में यह संख्या 2.02 लाख थी। इस तरह कंपनी का परफॉर्मेंस शानदार कहा जा सकता है। कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में बिक्री के आंकड़ों के बारे में घोषणा की है। इसके मुताबिक, होंडा ने कुल 3,21,583 टू-व्हीलर्स बेचे, जो जून के मुकाबले 1 लाख से भी ज्यादा हैं। इस साल जून में होंडा ने 2,02,837 टू-व्हीलर्स बेचे थे। कंपनी ने जुलाई में 53 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

एक्सपोर्ट मार्केट में भी बढ़िया प्रदर्शन
इस साल जुलाई में कंपनी के एक्सपोर्ट में भी तेजी आई है। जुलाई में कंपनी ने 12,251 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया। वहीं, जून 2020 में कंपनी ने 8,042 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया था। अनलॉक के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी ने घरेलू बाजार में 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर्स की  बिक्री की है। इसके साथ ही 10 हजार से ज्यादा वाहनों का एक्सपोर्ट भी किया है।

Latest Videos

नई गाड़ियों को लॉन्च किया
हाल में Honda 2Wheelers इंडिया ने अपनी लाइन-अप को बढ़ाया है। कंपनी ने 160cc मोटरसाइकिल में नई X-Blade BS6, 2020 CBR1000RR-R फायरब्लेड और सुपर स्पोर्ट्स कैटिगरी में फायरब्लेड SP को लॉन्च किया है।

शुरू किया ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म
होंडा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है। कंपनी ने अपनी यूनिक डिजिटल रोड सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग इनिशिएटिव 'होंडा रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल' को भी लॉन्च किया है। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर ने बताया कि 3 महीने में सेल्स में तेजी आई है। मई में कंपनी की सेल्स 54,000 यूनिट थी, जो जून में 2 लाख यूनिट हो गई और जुलाई में यह 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री