आने वाली है Hyundai की सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानें कब तक होगी लॉन्च

हुंडई (Hyundai) एक सस्ती छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 11:49 AM IST / Updated: Nov 16 2020, 05:25 PM IST

ऑटो डेस्क। हुंडई (Hyundai) एक सस्ती छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी यह एसयूवी 'स्मार्ट ईवी' (Smart EV) प्रोजेक्ट के तहत बना रही है। कंपनी का कहना है कि इस मिनी एसयूवी के 90 फीसदी हिस्से भारत में ही बनाए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्चिंग साल 2023 में हो सकती है। 

कितनी होगी कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की कोई ऑफिशियल घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी। इस कार को Hyundai AX कोड नेम दिया गया है। इसे हाल ही में साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। 

Latest Videos

कोना इलेक्ट्रिक का आया फेसलिफ्ट वर्जन
कंपनी ने कुछ समय पहले कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) का फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) लॉन्च किया था। बता दें कि यह हुंडई (Hyundai) की भारत में लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक कार है। कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) के पहले वाले मॉडल के मुकाबले नया मॉडल 40 मिमी ज्यादा लंबा है। इसके अलावा, यह कार 16 कलर ऑप्शन में एवेलेबल होगी। इन 16 कलर्स में से 8 कलर नए हैं, जिनमें यह कार पहली बार उपलब्ध होगी।

इंजन और कीमत 
इस कार में 39.2 kWh और 64kWh के दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। ये 136hp और 204hp पावर जनरेट करते हैं। हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार छोटी बैटरी के साथ 305 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 480 किमी की दूरी तय कर सकती है। भारत में इस कार के 2019 मॉडल की कीमत 23.9 लाख रुपए है। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में कब लॉन्च करेगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व