भारत में लॉन्च हुई Jeep Compass Night Eagle, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

जीप ने अपने स्पेशल एडिशन एसयूवी Jeep Compass Night Eagle को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल तीन वेरियंट में एवेलेबल है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2020 12:09 PM IST / Updated: Jul 30 2020, 05:44 PM IST

ऑटो डेस्क। जीप ने अपने स्पेशल एडिशन एसयूवी Jeep Compass Night Eagle को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल तीन वेरियंट में एवेलेबल है। जीप कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इस स्पेशल एडिशन में मॉडल के बाहर और अंदर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इस मॉडल की कीमत 20.14 लाख से 23.31 लाख रुपए के बीच है।

पहला ग्लोबल लिमिटेड एडिशन
Compass Night Eagle जीप का पहला ग्लोबल लिमिटेड एडिशन मॉडल है। भारत में इस मॉडल के सिर्फ 250 यूनिट की बिक्री होगी। कंपस एसयूवी का यह लिमिटेड एडिशन मॉडल ब्राजील और यूके जैसे कुछ ग्लोबल मार्केट में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कलर ऑप्शन
Compass Night Eagle 4 कलर ऑप्शन वोकल वाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड और मैग्नेशियो ग्रे में उपलब्ध है। Compass के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नया लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला है। 
 
स्पेशल एडिशन की खासियत
स्पेशल एडिशन एसयूवी के साइड फेंडर्स और बूट लिड पर स्पेशल ‘Night Eagle’ बैज है। ग्रिल, फ्रंट बंपर, रूफ पैनल और विंडो लाइन ब्लैक कलर में हैं। एसयूवी के 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी ब्लैक हैं। जीप कंपस नाइट ईगल का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक कलर में है। इसमें ब्लैक टेक्नो लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है।

Latest Videos

फीचर्स
जीप का Compass Night Eagle एडिशन स्टैंडर्ड कंपस के Longitude Plus वेरियंट पर बेस्ड  है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री, पावर्ड विंग मिरर्स, फ्रंट कॉर्नरिंग लैम्प्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं।

पावर
Compass Night Eagle के इंजन रेग्युलर कंपस एसयूवी वाले ही हैं। इसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। यह 173 bhp की पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech