Kawasaki ने लॉन्च की शानदार नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Published : Aug 12, 2020, 04:55 PM IST
Kawasaki ने लॉन्च की शानदार नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

सार

कावासाकी ने भारतीय बाजार में BS6 Kawasaki Versys 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी डिलिवरी इस महीने के आखिर में शुरू होगी।   

ऑटो डेस्क। कावासाकी ने भारतीय बाजार में BS6 Kawasaki Versys 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी डिलिवरी इस महीने के आखिर में शुरू होगी। 50 हजार रुपए में कंपनी की डीलरशिप से इसकी बुकिंग की जा सकती है। यह मिडल वेट बाइक सिर्फ एक ही कलर कैंडी लाइम ग्रीन में एवेलेबल है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बाइक के इस बीएस6 मॉडल की कीमत 10 हजार रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 6.79 लाख रुपए है। Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।

इंजन
कावासाकी वर्सेस 650 में बीएस6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बीएस4 वर्जन की तुलना में बीएस6 इंजन का आउटपुट कम है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 8500 rpm पर 68 bhp की पावर और 7000 rpm पर 64 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता था। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
अपग्रेडेड इंजन के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही इसके फ्रंट में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में डुअल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन 300 mm पेटल टाइप डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 250 mm पेटल टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

फीचर्स
वर्सेस 650 बाइक ट्विन हेडलैम्प सेटअप और अजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आती है। इसमें चौड़े हैंडबार और स्टेप्ड सीट दी गई है। बाइक में गियर इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसका फ्यूल टैंक 21 लीटर का है। बाइक 17-इंच अलॉय व्हील्ज के साथ आती है।

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट