लॉन्च हुआ मारुति सुजुकी का S-Cross पेट्रोल मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

Published : Aug 05, 2020, 03:56 PM IST
लॉन्च हुआ मारुति सुजुकी का S-Cross पेट्रोल मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

सार

मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार S-Cross का पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसकी लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। 

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार S-Cross का पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसकी लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। पहले यह एसयूवी लिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी। इसकी कीमत 8.39 लाख ले 12.39 लाख रुपए के बीच है। BS6 मारुति S-Cross को 4 वेरियंट में मार्केट में उतारा गया है। बता दें कि मारुति S-Cross की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। इसे Nexa वेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।

इंजन
मारुति S-Cross में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन मारुति की सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा और XL6 में भी मिलता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद हैं। बीएस4 वर्जन में मारुति की यह क्रॉसओवर एसयूवी पहले 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी। इसे अब बंद कर दिया गया है। अब नई मारुति S-Cross सिर्फ पेट्रोल मॉडल में एवेलेबल है।

फीचर्स
पेट्रोल इंजन के अलावा मारुति S-Cross के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें नेक्सा ब्ल्यू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं। मारुति S-Cross के दूसरे फीचर्स पहले की तरह ही हैं। इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं।

केबिन के फीचर्स
एसयूवी के केबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर हैं।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम