लॉन्च हुई भारत की पहली ऑटोनोमस लेवल 1 प्रीमियम एसयूवी MG Gloster, 29 लाख से शुरू है कीमत

भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी  MG Gloster लॉन्च हो गई है। इस  SUV को पहली बार इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 11:00 AM IST

ऑटो डेस्क। भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी MG Gloster लॉन्च हो गई है। इस SUV को पहली बार इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। MG Gloster की एक्स शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपए से लेकर 35.38 लाख रुपए तक है। 24 सितंबर को इसे अनवील किया गया था। भारतीय बाजार में Gloster की टक्कर Ford Endeavour और Toyota Fortuner से होगी। MG Gloster में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो आम तौर पर वोल्वो और BMW जैसी कारों में होते हैं। इस एसयूवी को 1 लाख रुपए के बुकिंग अमाउंट पर एमजी डीलरशिप या फिर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। MG Gloster सबसे लंबी और ऊंची प्रीमियम एसयूवी है। यह 5 मीटर लंबी और 1.9 मीटर ऊंची है। इसमें 19 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। MG Gloster अगाते रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म वाइट कलर्स में एवेलेबल होगी। यह 7 सीटर एसयूवी है।

इंजन और पावर
MG Gloster में 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन है। यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। यह इंजन 480 एनएम का टॉर्क और 218 पीएस की पावर जनरेट करता है। कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह प्रीमियम एसयूवी 7 ड्राइविंग मोड ऑटो, रॉक, सैंड, मड, स्नो, स्पोर्ट, इको से लैस है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर
MG Gloster के एक्सटीरियर फीचर्स में ऑक्टेगोनल क्रोम एजी ग्रिल, ऑटो लेवलिंग के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, स्टीयरिंग असिस्ट कॉर्नरिंग लैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, डुअल बैरल ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट शामिल हैं। कार के अंदर सेकंड रो में कैप्टन सीट्स हैं। ड्राइवर सीट में मसाजर फीचर है। Gloster में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 12.5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 12 स्पीकर, 64 एंबियंट कलर, 8 इंच डिजिटल मिड स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरैमिक सिग्नेचर सनरूफ फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा और भी कई ऐसे फीचर हैं, जो पहली बार इसमें दिए गए हैं।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
MG Gloster में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं। इनमें 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक व्हीकल होल्ड, हिल डेसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस+ईबीडी+ब्रेक असिस्ट, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्राइवर-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक और रोल ओवर मिटिगेशन शामिल है।

ऑटोनोमस फीचर्स
MG Gloster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है। यह एडवांस्ड कम्प्यूटर विजन टेक्नोलॉजी, कन्वर्सेशनल AI, टच सेंसर्स फीचर के साथ आती है। MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग (FCW), ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं।
 
ऑफ रोड फीचर्स
Gloster प्रीमियम ऑफ-रोडिंग क्षमता से भी लैस है। यह एसयूवी ऑन डिमांड फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ रियर व्हील इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक फीचर भी है। इससे यह बेहद उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी पूरी तरह कंट्रोल में रहती है। इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक से बेहद टफ और स्लिपरी सिचुएशन में कार के फंसने पर भी दिक्कत नहीं होती है। 

Share this article
click me!