MG भारत में लॉन्च करने जा रही है नई SUV, जानें क्या हो सकती है कीमत

Published : Sep 29, 2020, 03:30 PM ISTUpdated : Sep 29, 2020, 03:33 PM IST
MG भारत में लॉन्च करने जा रही है नई SUV, जानें क्या हो सकती है कीमत

सार

MG Motors भारत में अपनी नई SUV लॉन्च करने जा रही है। इसके पहले कंपनी MG Hector ला चुकी है। 

ऑटो डेस्क। MG Motors भारत में अपनी नई SUV लॉन्च करने जा रही है। इसके पहले कंपनी MG Hector ला चुकी है। एमजी हेक्टर की कीमत फिलहाल 12.83 लाख रुपए है। नई कार की कीमत इससे कम हो सकती है। इसके अलावा MG Motors एक नई प्रीमियम  SUV भी लॉन्च करेगी। यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन होगी जो 30 से 50 लाख रुपए की कीमत में कार खरीदना चाहते हैं। MG अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में नई एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। 

हेक्टर से सस्ती होगी MG की नई कार
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, MG की नई कार पिछले साल लॉन्च की गई  MG Hector से सस्ती होगी। एमजी हेक्टर की कीमत फिलहाल 12.83 लाख रुपए है। कंपनी आगे इस कार की कीमत की घोषणा कर सकती है।

MG ZS का हो सकती है पेट्रोल वर्जन
कंपनी ने नई कार के नाम और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार MG ZS का पेट्रोल वर्जन हो सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था।

लॉन्च हो चुका MG ZS का इलेक्ट्रिक वर्जन
इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलती है। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट