New Hyundai Creta की डिमांड बढ़ी, 55 हजार से ज्यादा हो चुकी है बुकिंग

नई Hyundai Creta एसयूवी की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है। हुंडई के मुताबिक, पिछले दो महीने मई और जून में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 1:20 PM IST

ऑटो डेस्क। नई Hyundai Creta एसयूवी की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है। हुंडई के मुताबिक, पिछले दो महीने मई और जून में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। यह एसयूवी कई शानदार फीचर्स से लैस है। हुंडई मोटर कंपनी ने बुधवार को बताया कि कंपनी New Hyundai Creta की 55000 से ज्यादा यूनिट अभी तक बुक कर चुकी है। इस एसयूवी को कोरोनावायरस महामारी की वजह से देश में लगाए गए लॉकडाउन के कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था।

डीजल मॉडल की है ज्यादा डिमांड
कंपनी ने बताया है कि हुंडई क्रेटा के डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड है। कंपनी के मुताबिक, कुल बुकिंग में 60 फीसदी बुकिंग डीजल मॉडल की हुई है। क्रेटा मई और जून में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। हुंडई ने बताया कि नई क्रेटा के लिए 30 फीसदी से ज्यादा कस्टमर इनक्वॉयरी कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'क्लिक टु बाय' के जरिए आई है।

Latest Videos

इंजन के हैं तीन ऑप्शन
क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इनमें 138 bhp पावर वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 113 bhp पावर वाला 1.5 लीटर नैचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 113 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

फीचर्स 
हुंडई की यह एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें बड़ा पैनोरेमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ब्लूलिंक, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर हैं।

कीमत
न्यू हुंडई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपए के बीच है। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 16.15 लाख रुपए के बीच है। टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपए के बीच है, वहीं डीजल इंजन वाली क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल