नई एसयूवी Mahindra Thar 15 अगस्त को की जाएगी पेश, जानें फीचर्स

नई  Mahindra Thar का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार हो रहा था। इसे 15 अगस्त को पेश किया जाएगा। नई महिंद्रा थार पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग होगी और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

ऑटो डेस्क। नई  Mahindra Thar का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार हो रहा था। इसे 15 अगस्त को पेश किया जाएगा। नई महिंद्रा थार पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग होगी और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसे इस साल की शुरुआत में ही पेश किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से इसमें देर हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी टेक्नोलॉजी, कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स के मामले में काफी आगे होगी। इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि कंपनी इसे सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। 

इंजन
नई महिंद्रा थार कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इसमें नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, इस एसयूवी में 140bhp पावर वाले 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा। एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। 

Latest Videos

लीक तस्वीरों से कई जानकारी आई सामने
न्यू जनरेशन महिंद्रा थार की ऑफिशल डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से नए मॉडल के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। महिंद्रा की इस ऑफ-रोडर एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कलर मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले मिलेंगे।

नए फीचर्स से होगी लैस
बताया गया है कि नई महिंद्रा थार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स, फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप और पावर फोल्डिंग मिरर्स जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी के मामले में नई थार पुराने मॉडल से बेहतर होगी। इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर मिलने की उम्मीद है।

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए