आ रही है नेक्स्ट जनरेशन New Maruti Celerio, एसयूवी जैसी होगी स्टाइलिंग

मारुति सुजुकी नई सिलेरियो लाने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसकी स्टाइलिंग एसयूवी जैसी होगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 10:00 AM IST

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी नई सिलेरियो लाने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसकी स्टाइलिंग एसयूवी जैसी होगी। कंपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक कार पर काम कर रही है। इसे YNC कोड नेम दिया गया है। इसे इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

क्या होगी खासियत
मारुति सिलेरियो का पहला मॉडल साल 2014 में लॉन्च हुआ था। जानकारी के मुताबिक, नई सिलेरियो मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह पहले की तुलना में हल्की होगी। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की स्विफ्ट, बलेनो, न्यू वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी कारों में हुआ है। न्यू जनरेशन सिलेरियो का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसकी स्टाइलिंग एसयूवी जैसी होगी। 

Latest Videos

हाई-एंड फीचर्स से होगी लैस
मारुति की इस नई कार को एंट्री लेवल क्रॉसओवर के रूप में पेश किया जा सकता है। यह रेनॉ क्विड और टाटा मोटर्स की आने वाली माइक्रो-एसयूवी HBX जैसी गाड़ियों से टक्कर ले सकती है। नई मारुति सिलेरियो में कुछ हाई-एंड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी इंसर्ट्स के साथ स्टाइलिश टेललैम्प, रियर वाइपर, इंटिग्रेटेड ब्लिंकर्स के साथ विंग मिरर्स और नए स्टाइल के अलॉय व्हील्स शामिल हैं। नई सिलेरियो में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। 

दूसरे फीचर्स
नई मारुति सिलेरियो में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ सुजुकी का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर्ड ORVM और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी और सिक्युरिटी के लिए कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

इंजन 
नई मारुति सिलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 67bhp की पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की तरह नई सिलेरियो सीएनजी वर्जन में भी आएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री