आ रही Tata की नई 6 सीटर SUV, जानें कब होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 6-सीटर टाटा हैरियर (Tata Harrier) की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। Tata Harrier का 6-सीटर वर्जन कंपनी Tata Gravitas नाम से लॉन्च करने वाली है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 10:38 AM IST

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 6-सीटर टाटा हैरियर (Tata Harrier) की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। Tata Harrier का 6-सीटर वर्जन कंपनी Tata Gravitas नाम से लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी। बता दें कि कंपनी टाटा ग्रैविटस को इसी साल की अंतिम तिमाही में लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन अब इस कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी। माना जा रहा है यह कार कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर  सकती है।

होंगे ये फीचर्स
यह कार टाटा हैरियर (Tata Harrier) से मिलती-जुलती होगी। यह टाटा हैरियर का ही नया और अपग्रेडेड वर्जन होगी। कार में फ्रंट एंड स्टाइलिंग और मेकैनिकल्स फीचर्स तक हैरियर से मिलते जुलते होंगे। इस कार में हैरियर के मुकाबले रियर पैसेंजर्स को ज्यादा हेडरूम मिलेगा। इसके लिए कंपनी इस कार में ज्यादा टॉल रूफ का इस्तेमाल करने वाली है।

Latest Videos

कितनी होगी कीमत 
टाटा ग्रेविटस (Tata Gravitas) की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वैसे माना जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कीमत में एसयूवी सेगमेंट की यह शानदार कार होगी। टाटा मोटर्स को भी इससे काफी उम्मीदें हैं। 

इन कारों से होगी टक्कर
भारत में इस कार की टक्कर 2021 Mahindra XUV और MG Hector Plus जैसी कारों से होगी। टाटा ग्रैविटस की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है। कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैनुअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev