इतने कलर ऑप्शन में आएगी Nissan की सब-कॉम्पैक्ट SUV, जानें कब तक होगी लॉन्च

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) 5 सिंगल-टोन कलर और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी है। 
 

ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) 5 सिंगल-टोन कलर और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी है। इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) से होगा। कार के लुक और फीचर्स का पहले ही खुलासा हो गया था। 

इतने कलर में आएगी कार
सिंगल कलर ऑप्शन में यह कार आनिक्स ब्लैक, फ्लेर गार्नट रेड, ब्लेड सिल्वर, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट कलर में आएगी। वहीं, डुअल-टोन के लिए Nissan Magnite में फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक, विविड ब्लू विद स्टॉर्म वाइट और पर्ल वाइट विद आनिक्स ब्लैक जैसे ऑप्शन होंगे। कंपनी ने कार को पेश करते समय फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन शो किया था।

Latest Videos

फीचर्स
Nissan Magnite कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, एम्बियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल होगा। सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग, ABS, EBD, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक दिए जाएंगे।

इंजन
कंपनी ने कार के इंजन ऑप्शन का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 6 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट