रेनॉ इंडिया ने Duster turbo का पेट्रोल वेरियंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Published : Aug 17, 2020, 03:57 PM ISTUpdated : Aug 17, 2020, 04:01 PM IST
रेनॉ इंडिया ने Duster turbo का पेट्रोल वेरियंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सार

रेनॉ इंडिया ने डस्टर का नया वेरियंट लॉन्च किया है। यह टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर है। यह एसयूवी 5 वेरियंट्स में मिलेगी। 

ऑटो डेस्क। रेनॉ इंडिया ने सोमवार को अपनी एसयूवी डस्टर का नया टर्बो पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर की कीमत 10.49 लाख से 13.59 लाख रुपए के बीच है।  इस लॉन्चिंग के साथ  Duster SUV मॉडल को देश में सबसे पावरफुल माना जा रहा है। नई रेनॉ डस्टर टर्बो पेट्रोल  5 वेरियंट्स में मिलेगी। यह 3 मैनुअल गियरबॉक्स (RXE, RXS, RXZ) ऑप्शन और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में एवेलेबल होगी।

कितनी है प्राइस
टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर के RXE की कीमत 10.49 लाख रुपए, RXS की कीमत 11.39 लाख रुपए और RXZ वेरियंट की  कीमत 11.99 लाख रुपए है। वहीं, RXS ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए है, जबकि ऑटोमैटिक RXZ की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपए है।

हुंडई और किया के टर्बो पेट्रोल वेरियंट से है सस्ती
डस्टर नई टर्बो पेट्रोल वेरियंट हुंडई क्रेटा और किआ Seltos टर्बो पेट्रोल वेरियंट के मुकाबले करीब 5 लाख रुपए कम में मिल रही है। हुंडई क्रेटा के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 16.17 लाख से 17.21 लाख रुपए के बीच है। वहीं, किआ सेल्टॉस के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 15.54 लाख से 17.29 लाख रुपए के बीच है।

ज्यादा पावरपुल है इंजन
रेनॉ का कहना है कि डस्टर SUV के नए पेट्रोल वेरियंट में 1330cc 1.3 लीटर 4- सिलिंडर इंजन है। यह 156PS का पावर और 254NM का टॉर्क जनरेट करता है। मैनुअल वेरियंट में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि CVT वेरियंट में X-Tronic यूनिट है। डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट नई हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से कहीं ज्यादा पावरफुल है, जो 140bhp का पावर जनरेट करती हैं और 1.0L T-GDi इंजन के साथ आती हैं।

क्या है माइलेज
कंपनी का कहना है कि मैनुअल गियरबॉक्स वाला वेरियंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 1.5L पेट्रोल मॉडल के मुकाबले नया रेनॉ डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट कहीं ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला है। SUV में नए डिजाइन के R17 फोर्जा डायमंड कट अलॉय व्हील्ज दिए गए हैं।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट