Hyundai की ये कारें 60 हजार तक मिल रही हैं सस्ती, कंपनी ने दिया धांसू ऑफर

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बहुत ही बुरा असर पड़ा। इससे सभी ऑटो कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। यही वजह है कि अब सेल को बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर दे रही हैं। हुंडई ने भी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दिए जाने की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 11:17 AM IST

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बहुत ही बुरा असर पड़ा। इससे सभी ऑटो कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। यही वजह है कि अब सेल को बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर दे रही हैं। हुंडई ने भी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दिए जाने की घोषणा की है। वैसे, लॉकडाउन हटने के बाद कारों की सेल में इजाफा हुआ है, लेकिन फिर भी कंपनी ने जुलाई 2019 की तुलना में 2 फीसदी कम सेल दर्ज की है। अब कंपनी ने अगस्त महीने में हैचबैक और सिडान कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया है। जानें, किस कार पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है। 

हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा पर कंपनी अगस्त 2020 में 20,000 रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से होती है।

Latest Videos

हुंडई ग्रैंड i10
यह हैचबैक कार साल 2013 में लॉन्च की गई थी। इसके बाद 2017 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया। यह काफी पॉपुलर कार है। अगस्त महीने में हुंडई इस कार पर 60 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही है।

हुंडई एलीट i20
यह हुंडई की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। इसके पेट्रोल वर्जन को BS6 में अपग्रेड किया गया है। अगस्त महीने में इस कार की खरीद पर कंपनी 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

हुंडई एलांट्रा
हुंडई एलांट्रा का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था। यह कार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। अब यह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी एवेलेबल है। इस कार पर कंपनी अगस्त में  30,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान