नई MPV Suzuki Solio Bandit हुई लॉन्च, जानें इस शानदार कार की कीमत और फीचर्स

जापान की ऑटोमेकर कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपनी नई हाइब्रिड मल्टी पर्पस व्हीकल  Suzuki Solio Bandit को लॉन्च कर दिया है। भारत में भी यह कार जल्द ही लॉन्च होगी। 
 

ऑटो डेस्क। जापान की ऑटोमेकर कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपनी नई हाइब्रिड मल्टी पर्पस व्हीकल Suzuki Solio Bandit को लॉन्च कर दिया है। जापान में इसकी शुरुआती कीमत 2,006,400 येन (करीब 14.2 लाख रुपए) है। भारत में भी यह कार जल्द ही लॉन्च होगी। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2,131,800 येन  (करीब 15.09 लाख रुपए) है।

डिजाइन और स्टाइल
यह मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) डिजाइन और स्टाइल के मामले में खास है। इसमें मोटे क्रोम बॉर्डर के साथ फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल बेहद अट्रैक्टिव हैं। इसके साथ ही इसमें राउंड फॉग लैंप्स और ट्रेंडी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Latest Videos

डुअल टोन कलर में कंपनी ने किया पेश
सुजुकी ने Solio Bandit को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस कार का इंटीरियर भी डुअल टोन में है। कंपनी ने इस कार के फ्रंट पैसेंजर सीट और रियर पैसेंजर सीट में कम्फर्ट का खास ख्याल रखा है। इस कार पूरी तरह ऑटोमैटिक एसी है। इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। सुजुकी सोलियो बैंडिट में कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, स्लाइडिंग डोर, ड्राइवर-पैसेंजर सीट हीटर के साथ ही 6 स्पीकर भी लगे हैं। इसमें आगे की साइड के दोनों सीट एडजस्टेबल हैं।

इंजन पावर और माइलेज
Suzuki Solio Bandit में 1.2 लीटर का गैसोलीन इंजन लगा है। यह 6,000 rpm पर 91 ps की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 118 nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका DC synchronous motor 3.2 ps की पावर और 50 nm टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी ने इस कार में 3 राइटिंग मोड दिए हैं, जो Urban, Suburban और Highway हैं। इसके दोनों वेरियंट की माइलेज 15.3 kmpl से 21.1 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News