सुजुकी ने नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया Gixxer Bikes, जानें कीमत और फीचर्स

सुजुकी (Suzuki) ने अपनी पॉपुलर जिक्सर सीरीज (Suzuki Gixxer Series) की बाइक्स को नए ग्राफिक्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। 
 

ऑटो डेस्क। सुजुकी (Suzuki) ने अपनी पॉपुलर जिक्सर सीरीज (Suzuki Gixxer Series) की बाइक्स को नए ग्राफिक्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन्स के साथ गुरुवार को लॉन्च किया है। सुजुकी कंपनी ने 100 साल पूरे होने के मौके पर जिक्सर सीरीज की बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) को नए Triton Blue और Silver कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया। सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) को Metallic Triton Blue कलर में पेश किया गया है।

जिक्सर SF और जिक्सर सेगमेंट
सुजुकी ने जिक्सर  SF और जिक्सर सेगमेंट को भी नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। ये बाइक्स Pearl Mira Red और Metallic Triton Blue कलर में लॉन्च की गई हैं। इनके अलावा, पहले से मौजूद कलर ऑप्शन्स वाली बाइक्स भी बिक्री के लिए एवेलेबल रहेंगी। 

Latest Videos

कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी
सुजुकी ने जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की है। सुजुकी जिक्सर नेक्ड सेगमेंट की कीमत में 560 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली नेक्ड सुजुकी जिक्सर अब 1,14,500 रुपए में मिलेगी। अब जिक्सर एसएफ की कीमत जिक्सर मोटोजीपी वेरिएंट जितनी हो गई है। मेटालिक मेटल ब्लैक और मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू कलर में एवेलेबल जिक्सर 250 की कीमत 1,65,44 रुपए है। वहीं, मेटालिक मेटल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और ट्रिटॉल ब्लू-सिल्वर कलर में एवेलेबल जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1,76,140 रुपए है। 

सुजुकी जिक्सर सीरीज बाइक्स के फीचर्स 
Suzuki Gixxer SF 250 और Gixxer 250 सुजुकी ऑयल कुलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी पर डेवलप की गई हैं। ये 249 सीसी की बाइक्स हैं। इन दोनों बाइक में सिंगल सिलिंडर SOHC इंजन लगा है, जो 26.1 एचपी पावर और 22.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डुअल चैनल एबीएस है। वहीं, नेक्ड जिक्सर सेगमेंट 155 सीसी की बाइक है। यह एयर कुल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है। यह 13.4 एचपी पावर और 13.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। नेक्ड जिक्सर 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसके साथ ही इन सभी सेगमेंट में फुल एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप समेत दूसरे फीचर्स हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts