आने वाली है Tata की New Mini SUV, टेस्टिंग के दौरान दिखा शानदार लुक

टाटा (Tata) की मिनी एसयूवी Tata HBX टेस्टिंग के दौरान फिर से नजर आई है। इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में नजर आया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 10:58 AM IST

ऑटो डेस्क। टाटा (Tata) की मिनी एसयूवी Tata HBX टेस्टिंग के दौरान फिर से नजर आई है। इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में नजर आया था। जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी। यह कार कंपनी के ALPA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कार की लीक इमेज से पता चलता है कि कार के फ्रंट में ट्राई एरो स्टाइलिंग का इस्तेमाल किया गया है।

मिनी SUV होगी टाटा एचबीएक्स
Tata HBX एक मिनी एसयूवी होगी। इस एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे।

Latest Videos

केबिन के फीचर
ऑटो एक्सपो के दौरान कार के इंटीरियर की भी झलक मिली थी। टाटा की इस छोटी एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पार्ट-डिजिटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कन्सोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटनेमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

इंजन और पावर
टाटा की यह छोटी एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो टियागो और अल्ट्रॉज में दिया गया है। यह इंजन 85bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है। Tata Motors के लिए सितंबर का महीना सेल के मामले में शानदार रहा है। कंपनी ने सितंबर 2020 में 21,200 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2019 में कंपनी ने सिर्फ 8,097 यूनिट सेल की थी। इस तरह कंपनी ने 162 फीसदी की शानदार ग्रोथ दर्ज की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व