Volkswagen भारत में लॉन्च करेगी 2 नई SUV, जानें डिटेल्स

फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत मे दो नई एसयूवी (SUV) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसी साल मिड साइज प्रीमियम एसयूवी T-ROC और Tiguan AllSpace को लॉन्च किया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2020 12:01 PM IST / Updated: Nov 15 2020, 05:35 PM IST

ऑटो डेस्क। फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत मे दो नई एसयूवी (SUV) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसी साल मिड साइज प्रीमियम एसयूवी T-ROC और Tiguan AllSpace को लॉन्च किया था। मार्केट में इन दोनों गाड़ियों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा। कंपनी नई एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ भारत में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। 

कब तक हो सकती है लॉन्चिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सवैगन  (Volkswagen) साल 2021 में मिड-साइज एसयूवी Taigun को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की चौथी एसयूवी कौन-सी होगी, इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि Taigun के जरिए 5 सीटर वर्जन वाले एसयूवी की वापसी हो सकती है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी सब-4 मीटर SUV लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सॉनेट (Kia Sonet), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) से हो सकता है। 

Latest Videos

क्या कहा कंपनी के डायरेक्टर ने
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) के डायरेक्टर स्टीफन नैप (Steffen Knapp) ने कहा है कि कंपनी आगे बढ़ रही है। इसने इंडिया में दो प्रोडक्ट उतार दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला साल Volkswagen Taigun के नाम होगा। 

नई Taigun के फीचर्स
फॉक्सवैगन (Volkswagen) का कहना है कि नई Taigun स्टाइलिंग, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बेहतरीन कार होगी। यह कार 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर TSI EVO इंजन के साथ आ सकती है। 1.0 लीटर इंजन 115bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं 1.5 लीटर इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह