Datsun की कारों पर मिल रहा है खास इयर एंड डिस्काउंट, 51 हजार रुपए तक की कर सकते हैं बचत

फेस्टिव सीजन के बाद कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इयर एंड डिस्काउंट ऑफर (Year end Discount Offer) दे रही हैं। Datsun ने भी यह ऑफर शुरू किया है। कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है।

ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन के बाद कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इयर एंड डिस्काउंट ऑफर (Year end Discount Offer) दे रही हैं। Datsun ने भी यह ऑफर शुरू किया है। कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। यह डिस्काउंट कंपनी की BS6 कम्प्लायंट कारों पर मिल रहा है। बता दें कि इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर, 2020 तक ही उठाया जा सकता है। इसके अलावा, यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक एवेलेबल रहेगा।

51,000 रुपए तक मिल रहा डिस्काउंट
इस महीने डैटसन (Datsun) की कारों पर 51,000 रुपयए तक डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के तहत कंपनी कार की खरीद पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट ऑफर्स और इयर एंड बोनस जैसे बेनिफिट्स देगी।

Latest Videos

लिमिटेड पीरियड ऑफर
कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर 2020 तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेगा। इसका मतलब है कि 30 नवंबर से पहले अगर स्टॉक खत्म हो जाता है तो ऑफर भी खत्म हो जाएगा।

रेडी-गो (Redi-Go) पर 38,000 रुपए तक डिस्काउंट
रेडी-गो (Redi-Go) कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। डैटसन की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार पर कंपनी कुल 38,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर 7,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपए का एक्सचेंज बेनफिट और 11,000 रुपए का इयर एंड बोनस भी मिल रहा है।

डैटसन गो पर 51,000 रुपए तक का डिस्काउंट
डैटसन गो (Datsun Go) एक सब-कॉम्पैक्ट (Sub-compact) कार है। इस कार पर कंपनी 20,000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है। इतना ही कैश डिस्काउंट इस कार की खरीद पर दिया जा रहा है। इसके अलावा 11,000 रुपए के खास इयर एंड डिस्काउंट के साथ इस कार को खरीदने पर कुल 51,000 रुपए की बचत हो सकती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव