
ऑटो डेस्क : अब तक आपने इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर के बारें में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) के बारें में सुना है? आपका जवाब शायद नही ही होगा। जिस तरह इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की डिमांड बढ़ रही है, उसको देखते हुए एक ट्रैक्टर वाहन निर्माता कंपनी जलदी ही इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ई-ट्रैक्टर लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से छोटे और बड़े सभी किसान फायदा उठा सकते हैं. इस ट्रैक्टर के मार्केट में आने से किसानों को काफी फायदा होगा। इसकी कीमत किफायती और फीचर्स धांसू है। आइए जानते हैं इस ई-ट्रैक्टर के बारें में..
कब तक आएगा ई-ट्रैक्टर
गुजरात (Gujarat) के एक किसान इस ट्रैक्टर को बनाने में जुटे हैं। उन्होंने चार साल पहले 2018 से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर निर्माण की शुरुआत की थी। इसका नाम Marut E-Tract 3.0 दिया है। कंपनी के डायरेक्टर निकुंज किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रैक्टर के निर्माण में चार साल का वक्त लगा है। नए साल 2023 की शुरुआत में ही इसे लॉन्च करने की तैयारी है। बता दें कि इस ट्रैक्टर में इस्तेमाल 98 प्रतिशत पार्ट मेड-इन-इंडिया हैं।
एक बार चार्ज में करीब 8 घंटे काम
इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 11 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। यही कारण है कि इसे चलाते वक्त भी बैटरी चार्ज होती रहेगी। आप 15 एम्पीयर के सॉकेट में लगाकर बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का वक्त लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सामान्य ट्रैक्टर की तरह ट्रॉली जोड़ने की भी सुविधाएं हैं। यह ट्रैक्टर 1.5 टन का भार उठा सकता है।
ई-ट्रैक्टर की कीमत
इस ट्रैक्टर की बैटरी को सिर्फ 10 यूनिट की बिजली में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस चलाने में हर घंटे सिर्फ 80 रुपए का खर्च जाएगा, जबकि डीजल इंजन वाले ट्रैक्टर में यह खर्च 500-550 का होता है। पर्यावरण के लिए भी यह पूरी तरह सेफ है। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपए हो सकती है। सरकार अगर इस पर सब्सिडी देती है तो इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Electric Vehicle बनाने वाली टॉप-10 कंपनी : टाटा मोटर्स से हुंडई तक..देख लीजिए लिस्ट
सर्दियों में सफर होगा आसान, जब कार में रहेंगी ये चीजें, इमरजेंसी में काम आएंगी
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.