नए साल में ऑटो सेक्‍टर की ओपनिंग खराब, सेमिकंडक्‍टर की कमी से 23 फीसदी कम हुई गाड़‍ियों की सेल

ऑटो उद्योग निकाय (Auto Industry Body) के अनुसार, इस साल जनवरी में पैसेंजर, कमर्श‍ियल और टू व्‍हीलर दोपहिया और थ्री व्‍हीलर सहित 14,06,672 वाहन यूनिट्स बेची गईं, जबकि जनवरी 2021 में 17,33,276 यूनिट्स बेची गई थीं।

 

ऑटो सेक्‍टर। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी 2022 में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री (Automobile Sales) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में साल-दर-साल 23.21 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ऑटो उद्योग निकाय (Auto Industry Body) के अनुसार, इस साल जनवरी में पैसेंजर, कमर्श‍ियल और टू व्‍हीलर दोपहिया और थ्री व्‍हीलर सहित 14,06,672 वाहन यूनिट्स बेची गईं, जबकि जनवरी 2021 में 17,33,276 यूनिट्स बेची गई थीं।

थोक बिक्री में गिरावट
जनवरी 2022 में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री घटकर 2,54,287 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,76,554 यूनिट्स थी। पिछले महीने, पैसेंजर कार डिस्पैच 1,26,693 यूनिट्स थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,53,244 यूनिट्स थी। इसी तरह, जनवरी 2021 में 11,816 यूनिट्स से समीक्षाधीन अवधि में वैन डिस्पैच घटकर 10,632 यूनिट्स रह गई। मेनन के अनुसार, पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट सप्‍लाई पक्ष की चुनौतियों के कारण बाजार की मांग को पूरा करने में असमर्थ है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Automobile PLI Scheme के लिए टाटा मोटर्स, सुजुकी, हुंडई समेत 20 कंपनियों का सेलेक्‍शन

दुपहिया वाहनों की बिक्री भी कम
हालांकि, उपयोगिता वाहनों की बिक्री जनवरी 2021 में 1,11,494 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 1,16,962 यूनिट्स हो गई। एक साल पहले की अवधि में 14,29,928 यूनिट्स से कुल दोपहिया वाहनों की डिस्पैच 21 फीसदी घटकर 11,28,293 यूनिट्स रह गई। इसी तरह, जनवरी 2021 में 26,794 यूनिट्स  के मुकाबले तिपहिया थोक बिक्री पिछले महीने घटकर 24,091 यूनिट्स रह गई। मेनन ने कहा कि बिक्री कम होने से तिपहिया वाहन बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 11 Feb 2022: ऑयल कंपन‍ियों ने अपडेट किए फ्यूल प्राइस, जानिए अपने शहर के दाम

हुंडई और मारुति सुजुकी बिक्री कम
पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2021 में 1,39,002 इकाइयों की तुलना में 1,28,924 इकाइयां भेजीं। Hyundai Motor India की डिस्पैच पिछले महीने घटकर 44,022 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल जनवरी में 52,005 यूनिट्स थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'