Mahindra Thar : 5 पॉइंट में समझें नई थार और पुरानी थार में कौन सी बेस्ट, किसे खरीदना फायदे का सौदा

महिंद्रा 4×2 थार कॉस्मेटिक तौर पर थार 4×4 थार के समान ही है। इसके कई फीचर्स पुरानी थार से मिलते हैं। 14 जनवरी, 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो समझना जरूरी है कि कौन सा बेस्ट है और किसे खरीदने में समझदारी?

ऑटो डेस्क : महिंद्रा ने अपनी सबसे सस्ती थार 4X2 SUV (Mahindra Thar 4X2) भारतीय मार्केट में उतार दिया है। अगर आप इस एसयूवी को घर लाना चाहते हैं तो यह बेहद किफायती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। इस एसयूवी के आने से उन लोगों के सपने भी पूरे हो सकेंगे, जो थार खरीदने में सक्षम नहीं थे। महिंद्रा की नई थार 4X2 और महिंद्रा की पुरानी थार 4X4 (Mahindra Thar 4X4) देखने में करीब-करीब एक जैसे ही हैं। इस वजह से कस्टमर्स के लिए यह मुश्किलों भरा है कि आखिर किस थार को खरीदने में उन्हें ज्यादा फायदा है। आइए जानते हैं Mahindra Thar 4X2 और Mahindra Thar 4X4 के बीच क्या-क्या अंतर है और किसे खरीदना समझदारी रहेगा..

1. महिंद्रा की नई थार और पुरानी थार का लुक एक जैसा ही है। बस इसके लोगो को देखकर ही दोनों की पहचान हो सकती है। नई थार की साइड में 4x2 लिखा है और पुरानी थार के साइड में 4x4 लिखा हुआ है।

Latest Videos

2. एक्सटीरियर की बात करें तो दोनों थार का वैरिएंट भी एक जैसा ही दिखाई देता है। दोनों थार डायमेंशनली भी एक जैसे ही दिखाई पड़ते हैं। थार 4X2 और थार 4X4 में ग्राउंड क्लीयरेंस और अन्य एक्सटीरियर में काफी समानता है। महिंद्रा ने दोनों मॉडल्स में 18-इंच अलॉय व्हील्स और ऑल-टेरेन टायर्स लगाया है।

3.  थार के दोनों मॉडल में डैशबोर्ड लेआउट और सीटिंग अरेजमेंट समान हैं। नए थार 4X2 RWD में 4WD गियर शिफ्ट लीवर की बजाय एक क्यूबी होल दिया गया है।

4. महिंद्रा थार 4X2 RWD में एक सहायक उपकरण के तौर पर फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट को कनेक्ट करता है। रियर आर्मरेस्ट में कप-होल्डर्स के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

5. नई थार 4X2 के कई इंटीरियर फीचर्स, जैसे- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कंट्रोल्स और एयरकॉन वेंट पुरानी थार 4X4 की तरह ही हैं।

इसे भी पढ़ें
Mahindra Thar 4x2 Price : सिर्फ 10,000 रुपए में घर लाएं महिंद्रा की सबसे सस्ती थार, फीचर्स एकदम धांसू

एक्स शोरूम कीमत से भी महंगी पड़ती है एक कार, 10 पॉइंट में समझिए Car रखना कितना खर्चीला

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा