अगले महीने से बदल रहा नियम, अब तक नहीं बनवाया Driving License तो देर न करें

Published : Jan 22, 2023, 02:42 PM IST
Driving License

सार

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की व्यवस्था वाला दिल्ली भारत का पहला राज्य बन जाएगा। इसके बाद उम्मीद है कि कुछ और राज्य भी इस व्यवस्था को अपना सकते हैं। इससे ड्राइविंग टेस्ट पास करना आसान नहीं होगा और 24 पैरामीटर्स पर खरा उतना होगा।

ऑटो डेस्क : क्या आपने भी अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं बनवाया है? तो अब देर न करें..क्योंकि अगले महीने ने नियम बदलने जा रहा है। इसके बाद डीएल बनवाना थोड़ी मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, दिल्ली (Delhi) में जनवरी के आखिर-आखिरी तक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक ऑटोमेटिक हो जाएंगे। वर्तमान में दिल्ली में कुल 13 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हैं, जिसमें से 12 ऑटोमैटिक हो चुके हैं। लेकिन अभी भी एक ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट मैन्युअली किया जाता है।

क्यों मुश्किल होगा DL बनवाना

दिल्ली के बाद कुछ दूसरे राज्यों में भी यह व्यवस्था अपनाई जा सकती है। ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट पास करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। यहां पूरी प्रॉसेस सीसीटीवी और सेंसर की निगरानी में होती है। हालांकि ड्राइविंग टेस्ट ऑटोमेटिक होने के कई फायदे भी होंगे।

कितने पैरामीटर पर टेस्ट पास करना जरूरी

ऑटोमेटिक ट्रैक पर अगर पहली बार टेस्ट पास नहीं कर पा रहे हैं तो आप यह जान सकेंगे कि कहां-कहां गलती की है। आखिरी ट्रैक ऑटोमेटिक होने के बाद दिल्ली देश का इकलौता राज्य हो जाएगा, जहां बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ड्राइविंग टेस्ट होगा। ऑटोमेटेड ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में ट्रैक पर लगे सेंसर और कैमरों के जरिए 24 पैरामीटर्स पर पास होना जरूरी होगा।

करप्शन पर लगेगी लगाम

करीब पांच साल पहले दिल्ली में पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू हुआ था। स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस जासे पहले ड्राइविंग स्किल की जांच करना इसका मकसद है। इससे आरटीओ में होने वाले करप्शन पर भी लगाम लगेगी। ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट सिस्टम में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन होगी। टेस्ट का अपॉइंटमेंट भी ऑनलाइन ही मिलेगा।

कम हो सकते हैं हादसे

जब किसी तरह की धांधली नहीं होगी तो ड्राइविंग टेस्ट भी निष्पक्ष और सही होगा। इससे बेहतर लोग ही गाड़ियां ड्राइव करेंगे और सड़क हादसों की संख्या में कमी आएगी। अभी तक कोई भी गाड़ी लेकर सड़क पर निकल जाता था, जिससे सड़क हादसे होते हैं।

इसे भी पढ़ें

UK प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्यों कट गया चालान, जानें कितना देना पड़ा जुर्माना

 

माइलेज में बेजोड़ हैं ये Bikes...एक लीटर पेट्रोल में दूर तक भागती हैं, खूबियां दिल जीत लेंगी

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम