कीमत और EMI प्लान
बजाज फ्रीडम बाइक कुल तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें आपको सात कलर ऑप्शन मिलेंगे। इस बाइक के वेरिएंट फ्रीडम ड्रम, फ्रीडम ड्रम LED और फ्रीडम डिस्क LED हैं। इन वेरिएंट की कीमत कंपनी ने क्रमशः ₹1,09,800, ₹1,20,400 और ₹1,25,700 रोहतक, हरियाणा ऑन रोड रखी है। इस तरह की बाइक्स के लिए यह काफी अच्छी कीमत है।
इस फ्रीडम 125 बाइक को आप किश्तों पर भी खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको कम से कम ₹20,000 डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद 8.5% ब्याज पर लोन लेने पर अगले 60 महीनों के लिए ₹2,096 की EMI देनी होगी।
यह EMI प्लान इस बजाज फ्रीडम के बेस मॉडल के लिए है, अगर आप इसके दूसरे मॉडल की EMI और डाउन पेमेंट की बात करें तो वह इससे ज्यादा होगी। कम कीमत में राइडिंग के लिए ऐसी बाइक्स के लिए यह एक बेहतरीन बात है।