
ऑटो डेस्क : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का पहला दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नाम रहा। मारुति (Maruti) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा से पर्दा उठाया तो Yamaha ने भी एक से बढ़कर एक धांसू मोटरसाइकिल पेश की। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित गाड़ियों के सबसे बड़े मेले (Bharat Mobility Global Expo 2025) का आगाज गुरुवार, 17 जनवरी से हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसमें शामिल हुए। इस ऑटो एक्सपो में दुनियाभर से बड़े-बड़े ब्रांड अपने वेहिकल्स के साथ पहुंचे हैं। आइए जानते हैं पहले दिन कौन-कौन की बाइक्स और कारें पेश हुईं...
यामाहा (Yamaha) ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन RX100 और RD-350 जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिल को शोकेस किया है। बाइक कंपनी इन बाइक के 40 साल होने को सेलिब्रेट कर रही है। यामाहा ने YZR-M1, Yamaha Y/A1 कॉन्सेप्ट बाइक, Yamaha YZF-R7 , Yamaha Lander 250, Yamaha MT-09 SP, Tenere 7000 Adventure, Yamaha MT-15, Yamaha MT-03,YZF-R15, मस्कुलर FZ सीरीज, Yamaha R15, R3 और R7 जैसी प्रीमियम रेंज की फर्स्ट जनरेशन मॉडल को भी डिस्प्ले किया है।
हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सपो 2025 में अपनी सबसे सस्ती मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा ईवी लॉन्च की। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपए है। इसकी टॉप वैरिएंट 19.99 लाख रुपए तक में आएगी। कंपनी का दावा है कि क्रेटा ev फुल चार्ज में 473 किमी तक जाएगी। सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेगी। इस कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E Vitara रिलीव की। दावा है कि सिंगल चार्ज में कार 500 किमी तक जाएगी। इस कार में दो बैटरी पैक 49kWh और 61kWh है। फरवरी 2025 से इस SUV का प्रोडक्शन सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में होगा। इसके बाद बिक्री के लिए बाजार में आएगी। भारत में ई विटारा की टक्कर MG ZS EV, टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा BE05 जैसी कारों से होगा।
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई फ़्लैगशिप इलेक्ट्रिक रोडस्टर MG Cyberster भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च की। यह कार ब्रैंड की नई प्रीमियम डीलरशिप चैन एमजी सिलेक्ट से बेची जाएगी। इसका डिज़ाइन इसे एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक दे रहा है। यह डायनामिक रेड, इंका यलो, कॉस्मिक सिल्वर और इंग्लिश वाइट चार कलर ऑप्शन में आएगी। सायबरस्टर में 77kWh बैटरी पैक के साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी ने दिए हैं। यह कार महज 3.2 सेकेंड्स में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फ़ुल चार्ज पर 510 किलोमीटर का रेंज देने का दावा है।
टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड एसयूवी टाटा सिएरा (Tata Sierra) से पर्दा उठ गया है। इस आइकॉनिक SUV का नया अवतार मॉडर्न टेक्नोलॉजी और क्लासी डिज़ाइन का कमाल का कॉम्बिनेशन है। अब यह कार इलेक्ट्रिक और आइस दोनों वेरीएंट्स में उपलब्ध होगी। इसके फुल चार्ज पर 500 किमी जाने का दावा है। भारतीय बाजार में सिएरा की टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर जैसे मॉडल्स से होगी।
लग्जरी व्हीकल मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी इलेक्ट्रिक लग्जरी मॉडल Mercedes-Maybach EQS SUV 680 Night Series पेश कर दी है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.63 करोड़ रुपए है। मर्सिडीज बेंज ने नई कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास भी शोकेस किया, जो कंपनी के नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की प्रमुख कार है। इसे नए तरीके से तैयार किया जा रहा है।
Image Credit- Instagram@yamahamotorindia
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी ने ऑटो एक्सपो का किया उद्धघाटन, ये गाड़ियां होंगी लॉन्च
500KM रेंज, मस्क्यूलर लुक...दीवाना बना देगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार