Air Taxi : कैसी होगी स्वदेशी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी, आनंद महिंद्रा ने बताया

Published : May 15, 2024, 06:45 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 06:46 PM IST
Air Taxi india

सार

 देश में पहली एयर टैक्सी अगले साल लॉन्च हो सकती है। इसकी पुष्टि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने की हैं।  एयर टैक्सी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार किया जाएगा।

ऑटो डेस्क. भारत में बीते सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज काफी बढ़ा हैं। भारत में अब तक इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। लेकिन अब देश में पहली एयर टैक्सी अगले साल लॉन्च हो सकती है। इसकी पुष्टि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने की हैं। उन्होंने उसकी एक प्रोटोटाइप फोटो भी शेयर की हैं। एयर टैक्सी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार किया जाएगा।

जानें एयर टैक्सी के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर टैक्सी  टू-सीटर एयरक्राफ्ट जैसी होगी। इससे आने वाले समय में एयर ट्रैवल की सुविधा मिलेगी। इस रेंज 200 KMPH होगी। IIT मद्रास में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर ने कहा कि इसे 10 गुना तेज इंट्रा सिटी कम्यूट और कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए एयर टैक्सी को डिजाइन किया जाएगा। इसे बनाने का उद्देश्य ट्रैफिक को कम करना है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर की एयरटैक्सी की फोटो

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने एयर टैक्सी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके लिए अलावा उन्होंने लिखा कि उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाने के लिए IIT मद्रास में एक कंपनी बनाई जा रही है। इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। IIT मद्रास दुनिया के सबसे पहले एक्साइटिंग और एक्टिव इनक्यूबेटर में से एक बन गया है। पूरे देश में एंबिशियस इनक्यूबेटर की तेजी से बढ़ रही है। 

 

 

यह भी पढ़ें…

सिर्फ 7 मिनट में पूरी करें 27KM का सफर, भारत आ रही ऐसी Air Taxi, जानें

SYM तैयार कर रहा हाईब्रीड स्कूटर, कम बैटरी में पेट्रोल पर चलेगी, जानें फीचर

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम