ऐसा क्या हो गया कि 4.5 लाख गाड़ियां General Motors ने बुलाया वापस

तकनीकी खराबी के कारण जनरल मोटर्स ने अपनी 449,000 से ज़्यादा SUV और पिकअप ट्रक वापस मंगवाए हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 21, 2024 11:37 AM IST

मेरिकी वाहन ब्रांड जनरल मोटर्स ने तकनीकी खराबी के चलते अपनी 449,000 से ज़्यादा SUV और पिकअप ट्रक वापस मंगवाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल में सॉफ्टवेयर ब्रेक एलिमेंट में खराबी के कारण कंपनी ने यह रिकॉल किया है. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि इन मॉडल्स में 2023-2024 कैडिलैक एस्केलेड, एस्केलेड ESV, 2023 शेवरले सिल्वरैडो 1500, 2023-2024 शेवरले सिल्वरैडो 1500, 2023-2024 शेवरले टैहो, G2015020, 23-2024 GMC Yukon, Yukon XL जैसे मॉडल शामिल हैं. 

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन एजेंसी ने कहा कि इन वाहनों में कुछ ब्रेक कंपोनेंट्स ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को कम कर सकते हैं. इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. इस रिकॉल से प्रभावित सभी मॉडल्स के वाहन मालिकों को इसे ठीक करवाने के लिए एक सूचना भेजी जाएगी. कंपनी ने बताया कि सॉफ्टवेयर को मुफ्त में अपडेट किया जाएगा. 28 अक्टूबर तक वाहन मालिकों को सूचना भेज दी जाएगी. वाहन मालिक GMC कस्टमर केयर नंबर 1-800-462-8782, शेवरले कस्टमर सर्विस 1-800-222-1020 या कैडिलैक कस्टमर सर्विस 1-800-458-8006 पर संपर्क कर सकते हैं.

Latest Videos

जनरल मोटर्स दुनिया भर में कई ऑटोमोबाइल ब्रांडों की मालिक अमेरिकी वाहन दिग्गज है. शेवरले, GMC, कैडिलैक, ऑनस्टार, GM कनाडा जैसी कंपनियां जनरल मोटर्स कंपनी के उप-ब्रांड हैं. वहीं, जनरल मोटर्स का सब-ब्रांड शेवरले भारतीय बाजार में लंबे समय तक सक्रिय रहा. हालांकि, दिसंबर 2017 में कंपनी ने भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री बंद कर दी.

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma