कितने में आता है एक बुलडोजर, जिस पर योगी-अखिलेश यादव में तकरार

Published : Sep 04, 2024, 04:35 PM IST
Bulldozer

सार

बुलडोजर एक ताकतवर मशीन होती है, जिसकी माइलेज कार-बस या ट्रक से अलग निकाली जाती है। इसका माइलेज घंटे में डीजल की खपत के हिसाब से 4-5 लीटर तक होता है। यूपी में बुलडोजर एक्शन पर मचे बवाल के बाद यह चर्चा में है।

ऑटो डेस्क : यूपी में बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी बवाल मचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में जुबानी जंग चल रही है। इसकी शुरुआत सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर एक्शन पर टिप्पणी के बाद हुई। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय में बुल्डोजर एक्शन को लेकर केस चल रहा है। अगली सुनवाई 17 सितंबर, 2024 को होगी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बुलडोजर की कीमत आखिरी कितनी होती है? यह कितना माइलेज देती है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...

बुलडोजर क्या है

बुलडोजर एक बेहद ताकतवर मशीन है, जिसका असली नाम बैकहो लोडर है. इसका काम खुदाई, मलबा हटाने या कंस्ट्रक्शन में होता है। भारत में बुलडोजर की सबसे ज्यादा बिक्री JCB नाम की कंपनी करती है। दूसरी कंपनियां भी बुलडोजर बेचती हैं। ग्लोबल लेवल पर कैटरपिलर, कोमात्सु, लिभर, केज औऱ जॉन डीरे का बुलडोजर भी खरीदा जाता है।

बुलडोजर का माइलेज कितना होता है

बुलडोजर का माइलेज कार या बाइक की तरह नहीं बल्कि घंटे में डीजल की खपत के हिसाब से निकाला जाता है। एक घंटा चालू रहने पर बुलडोजर में जितना डीजल लगता है, वही उसका माइलेज होता है। आमतौर पर एक बुलडोजर एक घंटा चालू रहने पर करीब 4-5 लीटर डीजल खर्च करता है। इसके अलावा इसका माइलेज मॉडल, इंजन, काम के प्रकार, जमीन और मशीन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

बुलडोजर की कीमत कितनी होती है

देश में आमतौर पर एक बुलडोजर की कीमत करीब 10 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। ज्यादातर बुलडोजर दूसरे देशों से आयात होकर टाटा जैसी कंपनियां विदेशी तकनीक से सहयोग करके बनाती हैं। JCB के बुलडोजर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 35 लाख तक भी हो सकती है। आरटीओ और रजिस्ट्रेशन फीस के बाद इसका दाम 50 लाख रुपए तक भी जा सकता है। हालांकि, ये मॉडल, कंपनी पर भी डिपेंड करता है।

इसे भी पढ़ें

ज़बरदस्त माइलेज के साथ, ये रही भारत की सबसे सस्ती CNG कार

 

Tata Curvv: कूपे स्टाइल अब आम आदमी के लिए, जानें कीमत और फीचर्स

 

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट