कितने में आता है एक बुलडोजर, जिस पर योगी-अखिलेश यादव में तकरार

बुलडोजर एक ताकतवर मशीन होती है, जिसकी माइलेज कार-बस या ट्रक से अलग निकाली जाती है। इसका माइलेज घंटे में डीजल की खपत के हिसाब से 4-5 लीटर तक होता है। यूपी में बुलडोजर एक्शन पर मचे बवाल के बाद यह चर्चा में है।

ऑटो डेस्क : यूपी में बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी बवाल मचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में जुबानी जंग चल रही है। इसकी शुरुआत सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर एक्शन पर टिप्पणी के बाद हुई। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय में बुल्डोजर एक्शन को लेकर केस चल रहा है। अगली सुनवाई 17 सितंबर, 2024 को होगी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बुलडोजर की कीमत आखिरी कितनी होती है? यह कितना माइलेज देती है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...

बुलडोजर क्या है

Latest Videos

बुलडोजर एक बेहद ताकतवर मशीन है, जिसका असली नाम बैकहो लोडर है. इसका काम खुदाई, मलबा हटाने या कंस्ट्रक्शन में होता है। भारत में बुलडोजर की सबसे ज्यादा बिक्री JCB नाम की कंपनी करती है। दूसरी कंपनियां भी बुलडोजर बेचती हैं। ग्लोबल लेवल पर कैटरपिलर, कोमात्सु, लिभर, केज औऱ जॉन डीरे का बुलडोजर भी खरीदा जाता है।

बुलडोजर का माइलेज कितना होता है

बुलडोजर का माइलेज कार या बाइक की तरह नहीं बल्कि घंटे में डीजल की खपत के हिसाब से निकाला जाता है। एक घंटा चालू रहने पर बुलडोजर में जितना डीजल लगता है, वही उसका माइलेज होता है। आमतौर पर एक बुलडोजर एक घंटा चालू रहने पर करीब 4-5 लीटर डीजल खर्च करता है। इसके अलावा इसका माइलेज मॉडल, इंजन, काम के प्रकार, जमीन और मशीन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

बुलडोजर की कीमत कितनी होती है

देश में आमतौर पर एक बुलडोजर की कीमत करीब 10 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। ज्यादातर बुलडोजर दूसरे देशों से आयात होकर टाटा जैसी कंपनियां विदेशी तकनीक से सहयोग करके बनाती हैं। JCB के बुलडोजर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 35 लाख तक भी हो सकती है। आरटीओ और रजिस्ट्रेशन फीस के बाद इसका दाम 50 लाख रुपए तक भी जा सकता है। हालांकि, ये मॉडल, कंपनी पर भी डिपेंड करता है।

इसे भी पढ़ें

ज़बरदस्त माइलेज के साथ, ये रही भारत की सबसे सस्ती CNG कार

 

Tata Curvv: कूपे स्टाइल अब आम आदमी के लिए, जानें कीमत और फीचर्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना