हुंडई जिन कारों को बंद करने जा रही है या बंद कर दिया है, उनमें से कुछ तो ऐसी हैं जिन्हें कम ही पसंद किया जा रहा था। इनमें पेट्रोल और डीजल दोनों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी कुल 11 मॉडल या वेरिएंट बंद करने का फैसला लिया है।
ऑटो डेस्क : Creta, Verna, i20...अगर ये कारें आपकी भी फेवरेट हैं तो आपको झटका लगने जा रहा है। साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही इन कारों को बंद करने जा रही हैं। भारत में इन कारों को काफी पसंद किया जाता है। आने वाले कुछ वक्त में वरना, क्रेटा और i20 के साथ कई और वेरिएंट आपको सड़कों पर नहीं दिखाई देंगी। हुंडई इंडिया ने भारत में कुल 11 मॉडल की कार हटाने का फैसला लिया है। इसके पीछे की वजह रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) है। जिसे सरकार जल्द से जल्द लागू कर सकती है। कंपनी जिन मॉडल्स को हटा रही है, उसमें कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें पसंद करने वालों की संख्या बेहद कम है।
क्या है बंद करने की वजह
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में जो आरडीई नियम आए हैं, उनकी वजह से इनपुट लागत बढ़ गई है और कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले से भी ऑटो कंपनियां बैलेंस बनाने की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में कम पसंद की जा रही कारों या वैरिएंट को बंद करने से उन्हें प्रोडक्शन बढ़ाने में हेल्प होगी।
i20 लाइनअप में 4 वेरिएंट कम होंगे
हुंडई ने सबसे छोटे मॉडल से शुरुआत करते हुए i20 लाइनअप में कुल चार वेरिएंट को कम करने का फैसला लिया है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल i20 स्पोर्ट्स मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। एस्टा (ओ) एमटी, मैग्ना एमटी और स्पोर्ट्स एमटी समेत अन्य डीजल से चलने वाले मॉडल भी हटा दिए गए हैं।
डीजल मॉडल भी हटेंगी
कंपनी ने Verna वेरिएंट्स में भी कुल पांच वेरिएंट्स बंद कर दिए हैं। Creta जो की कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, उसके सिर्फ 2 मॉडल पंद किए गए हैं। डीजल पावरट्रेन में छोटे वाहनों या उन वाहनों को कंपनी बंद करेगी, जहां डीजल मॉडल की मांग कम है।
इसे भी पढ़ें
ऐसी-वैसी नहीं ये है इंडिया की पहली सोलर कार..250 किमी की रेंज, 45 मिनट धूप में रखिए, हो जाएगी फुल चार्ज
Mahindra Thar : 5 पॉइंट में समझें नई थार और पुरानी थार में कौन सी बेस्ट, किसे खरीदना फायदे का सौदा