काम की खबर : ज्यादा दिन नहीं चलता गाड़ी की टंकी में रखा पेट्रोल, इतने समय में हो जाता है खराब

अगर बाइक-कार का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो उसमें उतना ही पेट्रोल डलवाएं, जितने की जरूरत है। क्योंकि ज्यादा दिन तक खड़े रहने के बाद उस पेट्रोल की गुणवत्ता में कमी आ जाती है और वह खराब हो जाता है। जिसका असर इंजन पर भी पड़ता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2023 11:22 AM IST

ऑटो डेस्क :  क्या आप जानते हैं कि अगर किसी गाड़ी को ज्यादा दिन तक इस्तेमाल नहीं किया तो उसके फ्यूल टैंक में रखा पेट्रोल (Petrol) भी खराब हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी बात है, भला पेट्रोल भी कहीं खराब होता है। तो आपको बता दें कि जिस तरह किसी गाड़ी के चलने से इसके पार्ट्स में खराबी आ जाती है, ठीक उसी तरह अगर गाड़ी में पेट्रोल काफी समय से पड़ा हुआ है तो वह एक समय के बाद खराब हो जाता है। इतना ही नहीं यह इंजन समेत कई पार्ट्स को भी खराब कर देता है। इसलिए ज्यादा दिन तक पेट्रोल (Petrol Expiry Time) को गाड़ी में नहीं रखना चाहिए। 

कम यूज, कम फ्यूल का फॉर्मूला
अगर घर में कोई बाइक-कार या अन्य गाड़ी है और उसका यूज ज्यादा नहीं हो रहा है तो उसमें जरूरत के हिसाब से ही पेट्रोल डलवाना चाहिए। क्योंकि ज्यादा दिन तक खड़े रहने के बाद उस व्हीकल के पेट्रोल में टेंपरेचर के अनुसार केमिकल रिएक्शन होता रहता है और एक समय के बाद इसकी गुणवत्ता में कमी आ जाती है। जिससे वह खराब हो जाता है।

Latest Videos

कितने समय में खराब हो जाता है पेट्रोल
दरअसल, व्हीकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर हम किसी कंटेनर या बंद चीज में पेट्रोल रखते हैं तो इसे कम से कम एक साल तक रख सकते हैं। लेकिन अगर कार या बाइक की टंकी में यह पेट्रोल है तो 6 महीने तक ही सही रहता है। ये तापमान पर निर्भर करता है। जैसे आपकी व्हीकल किसी ऐसी जगह खड़ी है, जहां का तापमान 20 डिग्री से 30 डिग्री तक है तो पेट्रोल सिर्फ 3 महीने के आसपास ही चलता है। तापमान बढ़ने के साथ ही पेट्रोल और भी जल्दी खराब हो जाता है।

क्यों खराब होता है पेट्रोल
बता दें कि क्रूड आयल को पेट्रोल बनने तक कई प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है। इसी वजह से इसमें इथेनॉल मिलाया जाता है। जब पेट्रोल ज्यादा दिन तक गाड़ी की टैंक में रखा रहता है तो भाप बनने लगता है। यही कारण होता है कि फ्यूल टैंक के ढक्कर पर एक छोटा सा छेद बना होता है लेकिन कई बार इसमें कचरा भर जाने से यह बंद हो जाता है और जो भाप बनती है, वह टैंक से बाहर नहीं निकल पाती है। इस क्रिया के दौरान पेट्रोल में मौजूद इथेनॉल भाप को सोखने लगता है और पेट्रोल धीरे-धीरे खराब होने लगता है।

पेट्रोल खराब होने से नुकसान
गाड़ी का पेट्रोल खराब होने से पैसों की बर्बादी तो होती ही है साथ ही ज्यादा दिन के पेट्रोल को यूज करने से गाड़ी का कार्बोरेटर और इंजन खराब होने का खतरा रहता है। इंजन पर तो इसका ज्यादा ही असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें
Tata ने दिसंबर में बेच डाली खूब सारी गाड़ियां, इन कारों का रहा जलवा, Maruti Suzuki को पछाड़ा

400 टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी महंगी है ये कार, कीमत होश न उड़ा दे तो कहना

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh