
ऑटो डेस्क : हर किसी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा, जब बाइक (Bike) लेकर कहीं निकले रहे होंगे और रास्ते में ही उसका फ्यूल खत्म हो जाए। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत कि आखिर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) तक पहुंचा जाए तो कैसे? कई बार हमें मदद मिल जाती है लेकिन कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसे में बाइक को घसीटकर पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा है। इसमें काफी मेहनत भी लगती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Bike Tips) बताने जा रेह हैं, जिसकी मदद से बिना मेहनत आप पेट्रोल पंप तक बाइक को ले जा सकते हैं।
चोक करेगा मदद
अगर आपकी बाइक का फ्यूल किसी ऐसी जगह खत्म हुआ हो, जहां से पेट्रोल पंप से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप बाइक की चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चोक ऑन करें और टॉप गियर में बाइक को एक स्पीड में चलाएं। एक स्पीड में होने के चलते बाइक बार-बार बंद नहीं होगी और आप आसानी से पेट्रोल पंप तक पहुंच सकते हैं। इस ट्रिक को तभी अपनाएं, जब सड़क पर भीड़भाड़ न हो और सड़क खाली हो।
फूंक मारकर पेट्रोल टंकी तक पहुंचे
रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए तो चिंता करने और परेशान होने की बजाय फ्यूल टैंक का ढक्कन खोलें और उसमें एक बार खूब जोर से फूंक मारें और ढक्कन को तुरंत ही बंद कर दें। इसका फायदा यह होगा कि बाइक स्टार्ट हो जाएगी और थोड़ी दूर तक चल सकती है। फूंक मारने से टंकी में जो भी तेल बचा होता है, वह पेट्रोल प्रेशर से इंजन तक पहुंच सकता है और वह स्टार्ट हो जाती है। अगर आपकी बाइक 100cc या 125cc जैसी कम पॉवरफुल है, तो उसमें यह ट्रिक काफी काम आता है।
रोड साइड एसिस्टेंस से हेल्प
आजकल फोल व्हीलर की तरह कई जगह बाइक के लिए भी रोडसाइड एसिस्टेंस की सुविधा मिल रही है। ऐसे में जब कभी भी रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए या कोई खराबी आ जाए तो तत्काल रोडसाइड एसिस्टेंस की मदद लें। वे तुरंत आपकी सहायता करने पहुंच सकते हैं। इसके लिए प्लान लेना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें
New Year की पार्टी करना चाहते हैं एंजॉय तो गाड़ी चलाने से पहले शराब को कर दें टाटा..बॉय-बॉय
पुलिस पकड़ ले बाइक या कार...रौब झाड़ने से बचें, अपनाएं सिंपल फंडा
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.