Bike में खत्म हो गया हो फ्यूल तो पट्रोल पंप तक पहुंचा सकता है 'फूंक', आजमाकर देखें

रास्ते में बाइक या किसी भी टू-व्हीलर का फ्यूल खत्म हो जाए तो कुछ ट्रिक्स अपनाकर उन्हें पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जा सकता है। कई बार फ्यूल खत्म होने की स्थिति में काफी परेशान होना पड़ता है। इन ट्रिक्स की मदद से आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ऑटो डेस्क : हर किसी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा, जब बाइक (Bike) लेकर कहीं निकले रहे होंगे और रास्ते में ही उसका फ्यूल खत्म हो जाए। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत कि आखिर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) तक पहुंचा जाए तो कैसे? कई बार हमें मदद मिल जाती है लेकिन कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसे में बाइक को घसीटकर पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा है। इसमें काफी मेहनत भी लगती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Bike Tips) बताने जा रेह हैं, जिसकी मदद से बिना मेहनत आप पेट्रोल पंप तक बाइक को ले जा सकते हैं। 

चोक करेगा मदद
अगर आपकी बाइक का फ्यूल किसी ऐसी जगह खत्म हुआ हो, जहां से पेट्रोल पंप से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप बाइक की चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चोक ऑन करें और टॉप गियर में बाइक को एक स्पीड में चलाएं। एक स्पीड में होने के चलते बाइक बार-बार बंद नहीं होगी और आप आसानी से पेट्रोल पंप तक पहुंच सकते हैं। इस ट्रिक को तभी अपनाएं, जब सड़क पर भीड़भाड़ न हो और सड़क खाली हो।

Latest Videos

फूंक मारकर पेट्रोल टंकी तक पहुंचे
रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए तो चिंता करने और परेशान होने की बजाय फ्यूल टैंक का ढक्कन खोलें और उसमें एक बार खूब जोर से फूंक मारें और ढक्कन को तुरंत ही बंद कर दें। इसका फायदा यह होगा कि बाइक स्टार्ट हो जाएगी और थोड़ी दूर तक चल सकती है। फूंक मारने से टंकी में जो भी तेल बचा होता है, वह पेट्रोल प्रेशर से इंजन तक पहुंच सकता है और वह स्टार्ट हो जाती है। अगर आपकी बाइक 100cc या 125cc जैसी कम पॉवरफुल है, तो उसमें यह ट्रिक काफी काम आता है।

रोड साइड एसिस्टेंस से हेल्प
आजकल फोल व्हीलर की तरह कई जगह बाइक के लिए भी रोडसाइड एसिस्टेंस की सुविधा मिल रही है। ऐसे में जब कभी भी रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए या कोई खराबी आ जाए तो तत्काल रोडसाइड एसिस्टेंस की मदद लें। वे तुरंत आपकी सहायता करने पहुंच सकते हैं। इसके लिए प्लान लेना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें
New Year की पार्टी करना चाहते हैं एंजॉय तो गाड़ी चलाने से पहले शराब को कर दें टाटा..बॉय-बॉय

पुलिस पकड़ ले बाइक या कार...रौब झाड़ने से बचें, अपनाएं सिंपल फंडा

Share this article
click me!

Latest Videos

संगम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध लाइव
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake
प्रयागराज महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड के बीच डुबकी लगा रहे श्रद्धालु । Mahakumbh 2025
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप