घर में खड़ी साइकिल को भी इलेक्ट्रिक बना देगा ये जुगाड़, 25kmph की देगी स्पीड

Published : Jan 04, 2023, 08:30 PM IST
घर में खड़ी साइकिल को भी इलेक्ट्रिक बना देगा ये जुगाड़, 25kmph की देगी स्पीड

सार

इस जुगाड़ की मदद से ई-साइकिल बनने वाली साधारण साइकिल भी दमदार होगी। एक बार फुल चार्ज में 40KM तक चल सकती है। इतना ही नहीं इसकी स्पीड भई 25 किमी प्रति घंटे की हो सकती है। यह साइकिल किसी मामले में नई ई-साइकिल से कम नहीं होगी।  

ऑटो डेस्क : इन दिनों इले‍क्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। फिर चाहे वह कार हो, बाइक, स्‍कूटर या फिर साइकिल ही क्यों न हो। लेकिन महंगी होने के चलते लोग चाहकर भी इन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) की ही बात करें तो इसकी कीमत 35 से 40 हजार तक है। जिसे अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल का लुत्फ उठाना चाह रहे हैं तो बेहद सस्ते जुगाड़ में घर में खड़ी साधारण सी साइकिल को भी इलेक्ट्रिक साइकिल बना सकते हैं। इसका खर्च भी काफी सस्ता है। आइए जानते हैं क्या है यह जुगाड़.. 

बेहद सस्ता है जुगाड़
अगर आप अपनी साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल बनाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक कन्‍वर्सन किट (ELECTRIC Conversion KIT) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह किट ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है। इसकी मदद से जो ई-साइकिल आप बनाएंगे, वह एक बार फुल चार्ज में 40KM तक चल सकती है। इतना ही नहीं इसकी स्पीड भई 25 किमी प्रति घंटे की हो सकती है। यह साइकिल किसी मामले में नई ई-साइकिल से कम नहीं होगी।

इस तरह लगाएं इलेक्ट्रिक कनवर्जन किट
इस किट को लगाना भी बेहद आसान है। ELECTRIC Conversion KIT खरीदने के बाद आप किसी भी साइकिल रिपेयर करने वाला मिस्‍त्री से इसे फिट करवा सकते हैं। आप चाहें तो खुद भी इसे अपनी साइकिल में लगा सकते हैं।

कहां मिलेगा यह किट
पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाला यह सस्ता जुगाड़ वाला किट अमेजन पर उपलब्ध है। ALTER 24V Chain Drive Bicycle CONVERTION KIT Electric Conversion KIT नाम से यह किट आसानी से मिल जाता है। इसकी कीमत मात्र 6,100 रुपए है। इस किट के साथ कई ऐसे कॉम्पोनेंट्स मिलते हैं, जिनसे इसे साइकिल में फिट करना काफी आसान होता है।

किट में क्या-क्या मिलता है
इस किट के साथ आपको ई-बाइक 24V 250W DC गियर मोटर, 24V 250W मोटर कंट्रोलर, लीड एसिड बैटरी चार्जर, थ्रॉटल सेट, इनबिल्‍ड हॉर्न, एलईटी लाइट, ब्रेक लीवर, माउंटिंग प्‍लेट, साइकिल चेन और एक फ्री व्‍हील मिलता है। मोटर वाटरप्रुफ है और 6 महीने की वारंटी के साथ मिलती है। इसकी बैटरी अलग से लेनी पड़ती है। फिर किस बात की देरी है। तुरंत किट ऑर्डर करें और अपनी साधारण साइकिल को ई-साइकिल बनाएं।

इसे भी पढ़ें
नए साल पर बच्चे को गिफ्ट करें इलेक्ट्रिक साइकिल, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

Top Mileage Scooters : कम दाम में चाहिए दमदार माइलेज तो घर लाएं ये 5 स्कूटर

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट