मारुति की कारें काफी सस्ती और बजट में आ रही हैं। यही कारण है कि दूसरे देशों में भी इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है। विदेशी बाजारों में कंपनी के जिन गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है, उनमें मारुति डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, बलेनो और ब्रेजा शामिल हैं।
ऑटो डेस्क : भारत ही नहीं विदेशों में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों का जबरदस्त क्रेज है। दूसरे देशों में मारुति की कारों की खूब डिमांड है। मंगलवार को कंपनी ने 2022 में एक्सपोर्ट की गई गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कंपनी ने कारों के एक्सपोर्ट में 28 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हासिल की है। यानी कि साल 2022 में मारुति ने कुल 2,63,06 यूनिट्स गाड़ियां एक्सपोर्ट करने में सफल रही है।
2022 में रिकॉर्ड, 2023 से उम्मीद
कंपनी को 2022 में जो रिकॉर्ड बनाया है, उसे इस साल 2023 में भी जारी रखना चाहती है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मारुति ने एक साल के भीतर दूसरे देशों में इतनी गाड़ियां बेची हैं। इससे पहले 2021 में यह रिकॉर्ड 2,05,450 यूनिट्स गाड़ियों का था। वहीं, 2020 में 85,208 यूनिट्स, 2019 में 107,190 यूनिट्स, 2018 में 113,824 यूनिट्स गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं।
सबसे ज्यादा इन गाड़ियों का क्रेज
बता दें कि मारुति की कारें काफी सस्ती और बजट में आ रही हैं। यही कारण है कि दूसरे देशों में भी इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है। विदेशी बाजारों में कंपनी के जिन गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है, उनमें मारुति डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, बलेनो और ब्रेजा शामिल हैं। इन गाड़ियों की डिमांड जमकर हुईं और कुल एक्सपोर्ट में इनकी संख्या भी ज्यादा रहीं।
2 लाख का आंकड़ा पार
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के एमडी और सीईओ Hisashi Takeuchi ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दूसरे साल कंपनी ने एक्सपोर्ट में 2 लाख का आंकड़ा पार किया है। यह दिखाता है कि कंपनी के प्रोडक्ट्स पर कस्टमर को भरोसा है। हमारी गुणवत्ता पसंद की जा रही है और परफॉर्मेंस भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि ग्लोबर मार्केट में कस्टमर की विश्वसनीयता है। यह उपलब्धि भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुसार ही है।
इसे भी पढ़ें
1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी 16 कारें : होंडा की 5, महिंद्रा की 3, हुंडई-स्कोडा-मारुति और टाटा भी लिस्ट में
श्लोका-आकाश अंबानी के बेटे के बर्थडे में चला Lamborghini Urus का जादू, पहुंचते ही देखने टूट पड़े लोग !