बल्ले-बल्ले ! अब Electric Vehicle पर सालाना 1.5 लाख रुपए तक की बचत, जानें कैसे

इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने के लिए कई राज्य अपनी पॉलिसी बदल रही हैं। इसके साथ ही ईवी खरीदने वाले बायर्स को अच्छी खासी छूट दी जा रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तो आप तगड़ी बचत कर सकते हैं।
 

ऑटो डेस्क : इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की चर्चा ज्यादा है। कुछ सालों में इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कस्टमर्स का झुकाव अब ईवी की तरफ हुआ है। इलेक्ट्रिक वेहिकल्स पॉल्युशन नहीं फैलाते और बाकी गाड़ियों की तुलना में किफायती भी होते हैं। अब अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने जा रहे हैं या खरीद चुके हैं वो भी ऑटो लोन (Auto Loan) पर तो आपकी तगड़ी बचत हो सकती है। आप इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 80EEB के तहत टैक्स में छूट पा सकते हैं। बता दें कि देश में ईवी को बढ़ावा देने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में नियमों में बदलाव करते हुए इस धारा को जोड़ा है। 

कितने तक की बचत
इनकम टैक्स की धारा 80EEB के तहत बायर्स को ऑटो लोन के ब्याज पर सालाना 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है। बायर्स फोर व्हीलर और टू-व्हीलर दोनों गाड़ियों की छूट पर टैक्स छूट को क्लेम कर सकते हैं। बता दें कि यह छूट सिर्फ ब्याज पर ही मिलेगी। प्रिसिंपल अमाउंट पर छूट नहीं दी जाती।

Latest Videos

किन कस्टमर्स को मिलेगी छूट
80EEB की धारा से इनकम टैक्स छूट का दावा, वही कस्टमर कर सकते हैं, जो पहली बार इलेक्ट्रिक वेहिकल खरीदने जा रहे हैं। यह छूट सिर्फ पर्सनल यूज के लिए ईवी लेने वालों को ही मिलेगी। अगर किसी कंपनी के नाम पर वाहन खरीदते हैं तो यह छूट नहीं मिलेगी। इसके साथ ही उन्हीं पर्सनल कस्टमर्स को यह टैक्स छूट मिलेगी, जिन्होंने रजिस्टर्ड बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से ऑटो लोन लिया है। बात दें कि सरकार ने भी सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी में कटौती की है। इसे 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें
Tata की इन कारों पर तगड़ी छूट, आज ही 65,000 की बचत पर घर लाएं

Skoda Enyaq iV : एक चार्ज में दिल्ली से कानपुर तक जाएगी ये इलेक्ट्रिक कार, ऐसा रेंज पहले नहीं देखा होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा