सावधान ! अब बाइक की फट-फट से टशन दिखाना पड़ सकता है महंगा, पुलिस ने पकड़ा तो..

कई बाइक राइडर्स अपनी बाइक में कुछ बदलाव कर फट-फट या पटाखे जैसी आवाज के साथ बाइक चलाते हैं। यह कानों को भी पसंद नहीं आता है और ऐसा करने से ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं इसका खामियाजा भी आपको भुगतना पड़ सकता है।

ऑटो डेस्क : अगर आप भी अपनी बाइक का साइलेंसर (silencer) निकलवाकर फट-फट की आवाज में टशन दिखाते चल रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि अब आपकी इस गलती को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। ये आवाज जितना एरिटेट करता है, उतना ही ध्वनि प्रदूषण (noise pollution) भी फैलाता है। लेकिन कुछ लोग इसे शौकिया चलाया करते हैं। कई बाइक राइडर्स अपनी बाइक में कुछ बदलाव कर फट-फट या पटाखे जैसी आवाज के साथ स्पीड में बाइक चलाते हैं। ऐसा करना यातायात नियमों (Traffic Rules) के खिलाफ है। अगर पुलिस पकड़ती है तो लंबा चालान (Traffic Challan) काट सकती है। 

बाइक में फट-फट की आवाज क्यों आती है
दरअसल, बाइक में साइलेंसर न होने से उसमें से तेज आवाज या फट-फट की आवाज आती है। हर बाइक में इंजन की आवाज को कम करने के लिए साइलेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कुछ लोग मैकेनिक की मदद से इसे हटा देते हैं और फिर इसमें से तेज आवाज आने लगती है।

Latest Videos

फट-फट की आवाज पड़ सकता है महंगा
दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अनुसार, बिना साइलेंसर बाइक चलाने पर अगर आप पहली बार पकड़े जाते हैं तो 900 रुपए तक का चालान कट सकता है। दूसरी बार अगर आप फिर इसी तरह पकड़े जाते हैं तो यह जुर्माना 1800 रुपए तक का हो सकता है। बता दें कि इस जुर्माने की राशि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।

बिना साइलेंसर वाली बाइक से नुकसान
बता दें कि बिना साइलेंसर के गाड़ी चलाने से भले ही कुछ लोगों को मजा आता हो लेकिन यह उनकी बाइक के इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है। आपकी इस करतूत का इंजन पर प्रेशर पड़ता है और फिल्टर भी जाम हो सकता है। जिसे ठीक करवाने में भारी-भरकम खर्च हो सकता है।

इसे भी पढ़ें
गजब ! अब पलक झपकते ही कार की पंचर टायर को रिपेयर कर देगा यह डिवाइस, सुनसान रास्ते में नहीं होना पड़ेगा परेशान

Skoda Enyaq iV : एक चार्ज में दिल्ली से कानपुर तक जाएगी ये इलेक्ट्रिक कार, ऐसा रेंज पहले नहीं देखा होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल