Bajaj और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph ने मीडियम रेंज मोटरसाइकिल बनाने के लिए मिलाया हाथ

सार

बजाज ऑटो और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायंफ ने देश में मध्यम श्रेणी (200 से 800सीसी) की मोटरसाइकिलों की नयी श्रृंखला के विनिर्माण के लिए वैश्विक भागीदारी की है
 

पुणे: बजाज ऑटो और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायंफ ने देश में मध्यम श्रेणी (200 से 800सीसी) की मोटरसाइकिलों की नयी श्रृंखला के विनिर्माण के लिए वैश्विक भागीदारी की है। दोनों कंपनियों ने अगस्त 2017 में इस भागीदारी की घोषणा की थी। यह वैश्विक भागीदारी बिना इक्विटी हिस्सेदारी वाली है।

ट्रायंफ मोटरसाइकिल के मुख्य वाणिज्य अधिकारी पॉल स्ट्रोउड ने यहां कहा कि नये ब्रांड के तहत विनिर्मित मोटरसाइकिल 2022 से उपलब्ध होंगे। 

Latest Videos

दो लाख रुपये से कम होंगी कीमत

इनकी कीमतें दो लाख रुपये से कम होंगी। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘‘ट्रायंफ ब्रांड दुनिया भर में ऐतिहासिक है। अत: हमें इस बात का भरोसा है कि भारत व अन्य उभरते बाजारों में इन नये उत्पादों को लेकर भारी उत्सुकता रहेगी।’’

ट्रायंफ मोटरसाइकिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक ब्लूर ने कहा कि इस भागीदारी के जरिये सामने आने वाले उत्पाद युवाओं को आकर्षित करेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'सफ़ेद कमीजें' | News Se Break | AsiaNet News Hindi with Vineet KKN 'Panchhi'
CSK vs SRH आज रात करो या मरो का मुकाबला 🏏 पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रमुख आंकड़े!