Bajaj CT110, Platina 100 और Platina 110 H-Gear हुईं महंगी, जानिए नई कीमत

 BS6 Bajaj CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है।

Kalpana Shital | Published : Jun 12, 2020 12:48 PM IST

नई दिल्ली. टूव्हीलर कंपनियों ने ​अपनी बिक्री शुरू करने के साथ ही प्रॉडक्ट के दाम बढ़ाना भी चालू कर दिया है। बजाज ने हाल ही में अपनी तीन बाइक्स की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले मई में भी कंपनी ने कुछ बाइक्स के दाम बढ़ाए थे। 

फिलहाल जो तीन बाइक्स महंगी हुई हैं, उनमें CT110, Platina 100 और Platina 110 H-Gear शामिल हैं, बजाज ने इन बाइक्स की कीमतों में कुल मिलाकर 2349 रुपये का इजाफा किया है।

CT110

बजाज CT110 के किक स्टार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1498 रुपये बढ़कर 48410 रुपये हो गई है। इससे पहले मई में भी कंपनी ने इसकी कीमत 499 रुपये बढ़ाई थी। हालांकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट ट्रिम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 51520 रुपये ही है। BS6 Bajaj CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है।

Platina 100

कंपनी ने Platina 100 एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1498 रुपये बढ़ाकर अब 49261 रुपये कर दी है। हालांकि बाइक के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत पहले की तरह ही 55546 रुपये है। Bajaj Platina 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। 

Platina 110 H-Gear

2349 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद Platina 110 H-Gear की कीमत अब 62899 रुपये हो गई है। Bajaj Platina 110 H-Gear में 115.45cc इंजन है। यह 8.3 hp पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इन बाइक्स के पिछले माह बढ़े थे दाम

बजाज मई माह में Avenger Cruise 220 BSVI, Pulsar 150 और Pulsar 220F BSVI की कीमतों में भी इजाफा कर चुकी है। Bajaj Avenger Cruise 220 BSVI की एक्स शोरूम कीमत अब 1.19 लाख रुपये है। Pulsar 150 BSVI के फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत अब 96960 रुपये और रियर डिस्क मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये है। Pulsar 220F BSVI अब 1.19 लाख रुपये में उपलब्ध है। 

Share this article
click me!