आ गया बजाज पल्सर 125 का नया स्प्लिट सीट वेरिएंट, दमदार लुक, कीमत सिर्फ 79091 रुपये

नए एडिशन का लुक पल्सर 150 की याद दिलाता है, मगर बजाज ने स्प्लिट सीट वेरिएंट में और भी कुछ बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं पल्सर 125 में क्या-क्या चीजें नई हैं। 

ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो ने लोकप्रिय बाइक पल्सर 125 के स्प्लिट वेरिएंट को डिस्क ब्रेक वर्जन में लॉन्च किया है। इस तरह बजाज पल्सर सेगमेंट की पहली बाइक बन गई है जिसमें अब स्प्लिट सीट एडिशन भी है। नए एडिशन को तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। ये हैं- नियन ग्रीन, ब्लैक सिल्वर और ब्लैक रेड। पल्सर बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक है। स्प्लिट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,091 रुपये से स्टार्ट है। 

नए एडिशन का लुक पल्सर 150 की याद दिलाता है, मगर बजाज ने स्प्लिट सीट वेरिएंट में और भी कुछ बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं पल्सर 125 में क्या-क्या चीजें नई हैं। 

Latest Videos

- क्लिप ऑन हैंडलबार्स
- स्पोर्ट्स स्टाइल वाली स्प्लिट ग्रैब रेल्स
- ब्लैक अलॉय व्हील्स और नियोन एक्सेंट्स 
- सीट में ट्विन पायलट लैंप वाला वुल्फ आइड हैडलैंप क्लस्टर 
- रियर में ट्विन ​स्ट्राइप एलईडी टेल लैंप्स 

पल्सर के इंजन में कितना दम 
बजाज पल्सर 125 में 125सीसी का बीएस6 DTS-i इंजन है। 11.8 hp का इंजन 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर में 5 स्पीड गियरबॉक्स हैं। बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन गैस शॉक का सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के आगे का डिस्क 240 एमएम का है। 

बजाज ने पिछले साल पल्सर 125 को लॉन्च किया था। कंपनी अपने नए एडिशन को लेकर काफी उत्साहित भी है। लॉन्च होने के 6 महीने के अंदर ही बजाज की बाइक ने बिक्री के कई रिकॉर्ड बनाए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद