Q3 में बढ़ा Bajaj ऑटो का मुनाफा, इतने टू-व्हीलर की हुई बिक्री

  बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 8.33 प्रतिशत बढ़कर 1,322.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नई दिल्ली. बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 8.33 प्रतिशत बढ़कर 1,322.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 1,220.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

2.74 प्रतिशत की हुई वृद्धि

Latest Videos

बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी परिचालन आय 7,639.66 करोड़ रुपये रही। 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में यह आंकड़ा 7,435.80 करोड़ रुपये था। इस दौरान इसमें 2.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 12,02,486 इकाई

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 12,02,486 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,59,828 इकाइयों पर थी। तीसरी तिमाही के दौरान मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 10,27,161 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में उसने 10,78,384 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी तीन प्रतिशत गिरावट

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी तीन प्रतिशत गिरकर 1,75,325 इकाइयों पर रही। 2018-19 की दिसंबर तिमाही में उसने 1,81,444 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान, घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 16 प्रतिशत गिरकर 5,42,978 इकाई पर रही।

हालांकि, 2019-20 की तीसरी तिमाही बजाज का निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 5,62,772 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 5,24,717 गाड़ियों का निर्यात किया था। कंपनी ने कहा कि यह किसी भी तिमाही में निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान