बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW

Published : Jan 13, 2026, 12:04 PM IST

Best Car For 25k Salary: कार में बैठने का शौक आज कल हर एक शख्स का होता है। कई बार महंगी गाड़ियां होने के बाद भी कार खरीदना बस की बात नहीं होती है। मिडिल क्लास वालों के लिए सबसे बेस्ट कार के बारे में बताएंगे, 2500 महीने कमाने वाले भी खरीद सकते हैं। 

PREV
15
कार खरीदना आसान नहीं

कार में बैठने का शौक हर किसी का होता है, लेकिन महंगाई होने के चलते कम कमाने वाले लोग अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पाते हैं। अगर आपके दिमाग में भी एक कार लेने का प्लान चल रहा है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इंडियन ऑटोमोबाइल में कई कंपनियां किफायती दामों पर कारें बेच रही हैं।

25
25 हजार वाले भी खरीदेंगे

दरअसल, हम आपको उस बेस्ट कार के बारे में बताएंगे, जिसे 25000 महीना कमाने वाले लोग भी खरीद सकते हैं। यदि आप कम सैलरी में बेस्ट कार लेना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। देश में लो बजट में हाई परफॉर्मेंस देने वाली कारें उपलब्ध हैं। उसी में हम आपको धांसू कार दिखाएंगे। इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।

35
ये रही वो कार

हम बात Maruti Suzuki S Presso की कर रहे हैं, जो सबसे कम दाम में मार्केट में धूम मचा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कर की शुरुआती कीमत ₹350000 है। वहीं, टॉप वैरियंट खरीदने पर 5,50,000 लाख तक जा सकती है। पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह मैन्युअल और ऑटो दोनों में आती है।

45
25000 में कैसे मिलेगी?

अगर आपको मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को EMI पर खरीदना है, तो कोशिश करें कि शुरुआती डाउन पेमेंट एक से दो लाख रुपए के करीब हो। इसके बाद आपको काम मंथली इंटरेस्ट देना पड़ेगा। अगर आपकी सैलरी 25000 महीना है, तो इसमें से 8 से 10 हजार रुपए EMI बनेगी। इतने में आसानी से आप मैनेज कर सकते हैं और कार का शौक पूरा कर सकते हैं।

55
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की खासियत

यह कार एक मिनी एसयूवी वाला लुक देती है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस काफी हाई है जिसके चलते डैमेज रास्तों पर भी अच्छा परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार का माइलेज 24 से 26kmpl है। इसके अलावा यदि आप अपने पॉकेट पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं, तो पेट्रोल की जगह सीएनजी वेरिएंट में ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करें। यह आपके लिए किफायती साबित हो सकता है।

नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।

Read more Photos on

Recommended Stories