2022 Honda CB300R और 2022 KTM 250 Adventure में लॉन्चिंग के साथ टक्कर शुरू, देखें कौन है दमदार

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने  2022 Honda CB300R मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया। वहीं  KTM India ने भी 2022 KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। देखिए दोनों बाइक में आपके लिए  क्या बेस्ट ऑप्शन है...

 

ऑटो डेस्क, 2022 Honda CB300R and 2022 KTM 250 Adventure launches in India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने  2022 Honda CB300R मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया। वहीं  KTM India ने भी 2022 KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। दोनों मोटरसाइकिल दमखम में एक दूसरेको टक्कर देती हैं। देखें दोनों में क्या हैं खूबियां...

कीमत और कलर ऑप्शन

होंडा ने  CB300R को दो रंग विकल्पों - मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड (Matte Steel Black and Pearl Spartan Red) में उपलब्ध कराया है। इसकी 2.77 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

Latest Videos

वहीं KTM India ने 2022 KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल को दो अलग-अलग रंग विकल्पों  इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू (  Electronic Orange and KTM Factory Racing Blue) में उपलब्ध कराया है। इसकी कीमत 2.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ये मोटरसाइकिल देश भर में सभी केटीएम डीलरशिप पर उपलब्ध है। आप इसे ₹6,300 प्रति माह के किश्तों पर भी खरीद सकते  हैं।  
फीचर्स में कोई नहीं किसी से कम 

दिसंबर 2021 में इंडिया बाइक वीक (India Bike Week in December 2021) में नई-स्पोर्ट्स कैफे 2022 Honda CB300R रेसर मोटरसाइकिल पर से पर्दा हटाया गया था। इसमें सर्कुलर हेडलैंप में LED यूनिट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके किनारे स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं।

2022 KTM 250 Adventure में शार्प दिखने वाला LED हेडलैंप दिया गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। हाई-राइडिंग मोटरसाइकिल में 14.5-लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक, एक डिजिटल डिस्प्ले, स्प्लिट सीट, स्किड प्लेट, tip of the narrow tail पर एलईडी टेललाइट मिलती है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट फीचर्स किए गए शामिल

2022 Honda CB300R में फुली डिजिटल डिस्प्ले, चंकी और मस्कुलर फ्यूल टैंक (chunky and muscular fuel tank), स्प्लिट सीट्स, एक स्लीक एलईडी टेललाइट, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट (contrasting exhaust), ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर डिज़ाइन एलॉयमेंट दिए गए हैं जो मोटरसाइकिल में प्रीमियम विज़ुअल अपील पैदा करते हैं। कॉम्पैक्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले राइडर को चाही गई सारी जानकारी उपलब्ध कराता है। इसमें इंजन इनहिबिटर (engine inhibitor) के साथ गियर पोजीशन और साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है।

2022 KTM 250 Adventure motorcycle मोटरसाइकिल निर्माता का दावा है कि 2022 केटीएम में यूनिक एर्गोनोमिक डिज़ाइन दी गई है जो  लंबी दूरी की यात्रा में बेहद आरामदायक है। मोटरसाइकिल को  KTM 390 एडवेंचर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। मोटरसाइकिल को ब्रांड के  rally experience  के साथ डिजाइन किया गया है। केटीएम का दावा है कि यह एडवेंचर मोटरसाइकिल KTM 450 Rally से इंस्पायरड है जिसने डकार रैली (Dakar Rally) में भाग लिया था।

2022 Honda CB300R के फ्रंट में 296mm हब-लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक ( hub-less floating disc brake) और डुअल-चैनल ABS के साथ रियर में 220mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। सस्पेंशन सेटअप में गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं।

2022 KTM 250 Adventure motorcycle को 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें फ्रंट में 19 इंच के फ्रंट और बैक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक में 320 मिमी का फ्रंट डिस्क और ब्रेकिंग के लिए 230 मिमी का रियर डिस्क मिलता है, जो बायब्रे से लिया गया है। इन्हें डुअल-चैनल Bosh ABS के साथ अटैच किया गया है। इसमें 170 एमएम का फ्रंट यूएसडी फोर्क्स और 177 एमएम का रियर सस्पेंशन मिलता है।
 
दोनों बाइक में दमदार इंजन

2022 Honda CB300R के लिए पावर स्रोत (power source) PGM-FI तकनीक के साथ 286cc DOHC चार-वाल्व लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन (DOHC four-valve liquid-cooled single-cylinder engine) है। मोटरसाइकिल को असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है।

2022 KTM 250 Adventure motorcycle में क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल 248 सीसी डीओएचसी फोर-वाल्व सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो अधिकतम 30 पीएस की शक्ति और 24 एनएम के पीक टॉर्क जनरेट करती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM