रेट्रो स्टाइल के साथ आ रही 2022 Jawa Cruiser 350, स्मार्ट टेक्नालॉजी के साथ मिलेंगे लेटस्ट फीचर्स

2022 Jawa Cruiser 350 - render की भारत में जल्द एंट्री होने जा रही है। यह बाइक कई नए फीचर से लैस होगी। इसकी डिजाइन बहुत यूनिक है इसका रेट्रो स्टाइल बेहद आकर्षक दिखाई देगा। जावा क्रूजर में 334 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है।

ऑटो डेस्क। महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स दो आयकॉनिक ब्रांडों बीएसए और येज्दी के रिकंस्ट्रक्शन में जुटी हुई है। वहीं महिंद्रा अपने ओरिजनल ब्रांड जावा को भी रिइंट्रोड्यूस कर रही है। जावा के बेड़े में जल्द ही एक क्रूजर बाइक जुड़ने वाली है। इस क्रूजर बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है। वहीं ये हैवी बाइक एक बार देखी गई है। मोटरसाइकिल के पेराक के साथ अपने अंडरपिनिंग्स को शेयर करने की उम्मीद है, ये एक बॉबर-स्टाइल क्रूजर बाइक होगी। आने वाली बाइक एक रेट्रो स्टाइल वाली क्रूजर बाइक के रुप में ही पेश की जाएगी।

2022 जावा क्रूजर 350  क्लासिक लुक में आएगी नजर
 क्लासिक लेजेंड्स ने अपनी इस नई क्रूजर बाइक में गोल हेडलैंप, एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक और circular rearview mirror जैसे हाइलाइट्स के साथ एक retro style दिया है।  स्पाई शॉट्स के आधार पर  डिजाइन आर्टिस्ट प्रत्युष राउत ने इसकी एक डिजीटल इमेज तैयार की है। डिजिटल इमेज के मुताबिक इसमें चौड़े रियर फेंडर दिए गए हैं, राउंड टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स, फोर्क गैटर और स्प्लिट-स्टाइल सीट्स दिए जाएंगे।

Latest Videos

शानदार लुक के लिए कलर कॉम्बीनेशन
जावा के फ्यूल टैंक एक थ्री-डी टच के साथ जावा सिग्नेचर लोबो मिलेगा, ये मैटल का दिया जा सकता है। साइड टूलबॉक्स पैनल में थ्री लाइन्स और एक न्यूमेरिक डिजिट दिया गया है, ये इंजन के साइज को प्रदर्शित करता है। 2022 जावा क्रूजर 350 - रेंडर के फ्यूल टैंक और साइड पैनल को डार्क रैड से कलर किया गया है। इसके मैकेनिकल कंपोनेंट्स, रनिंग गियर और एग्जॉस्ट समेत हिस्सों को ब्लैक से कलर किया गया है, इसमें एक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। 

334 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन
 जावा क्रूजर में 334 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसमें सिंगल-सिलेंडर, डीओएचसी इंजन ऑफर किया जा सकता है। यह यूनिट पेराक को भी इंस्पायर करती है, बता दें कि बॉबर में 30 बीएचपी और 32.74 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती  है। इसके मोटर को स्लिपर और असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM