Tork T6X Electric Bike की दिख गई झलक, जल्द होगी लॉन्च, देखें इसके जबरदस्त फीचर

Published : Dec 21, 2021, 02:05 PM IST
Tork T6X Electric Bike की दिख गई झलक, जल्द होगी लॉन्च, देखें इसके जबरदस्त फीचर

सार

स्पोर्टी लुक वाली Tork T6X Electric Bike की कैमोफ्लाज इमेज (camouflage image)  सामने आई है। इसमें नए स्टाइल का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक में शानदार रियर और फ्रंट डिजाइन मिलते हैं। टॉर्क बाइक में मौजूदा समय के सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

ऑटो डेस्क, Tork T6X Electric Bike Launch soon: पुणे की स्टार्टअप कंपनी Torque Motorcycles जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक Torque T6X लॉन्च करने जा रही है। Tork T6X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर कंपनी साल 2016 से ही काम कर रही है। साल 2019 के बाद इसकी कई बार टेस्टिंग के दौरान झलक देखने को मिल चुकी है। बीते दिनों एक बार फिर कंपनी की इस शानदार बाइक की कुछ पिक्स  सामने आई हैं। इमेज में ये बाइक प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तरह नजर आ रही है। 

अग्रेसिव होगा फ्रंट लुक 
 नेकेड और स्पोर्टी लुक वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक का कैमोफ्लाज इमेज सामने आई है। इसमें बाइक का लुक जबरदस्त दिख रहा है।  इसमें नए स्टाइल का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें शानदार रियर और फ्रंट डिजाइन मिलते हैं। इसके ट्राईएंगिल हेडलैंप बहुत आकर्षक है। इसमें फॉक्स रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट, alloy wheels और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स (telescopic front forks ) दिए गए हैं। इस बाइक का लुक काफी अग्रेसिव होगा । 

शानदार बैटरी रेंज 
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड भी 100 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक टॉर्क बाइक में सभी लेटेस्ट फीचर्स ऑफर कर सकती है । जानकारों के मुताबिक इस बाइक की कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

ग्राहकों के मिलेंगे कई ऑप्शन
टॉर्क कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी 400 जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक से होगा, वहीं होंडा, हीरो, सुजुकी जैसी नामी कंपनियां भी अपनी इवी बाइक लेकर आ रही हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो साल 2022 में ग्राहकों के पास इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कई सारे ऑप्शन मौजूद रहेंगे। 
ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?