
2025 Bajaj Pulsar NS400Z: 2025 बजाज पल्सर NS400Z को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि बजाज जुलाई की शुरुआत में इसकी कीमतों की घोषणा कर दे। बाइक में कई अपडेट किए गए हैं। इसके प्रदर्शन को बेहतर किया गया है।
नई बजाज पल्सर NS400Z के इंजन की ताकत बढ़ाई गई है। नई बजाज पल्सर NS400Z में 373cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह पुराने मॉडल के 39.5bhp के बजाय 42.4bhp बनाएगी। पीक टॉर्क 37Nm होने की उम्मीद है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है।
बजाज पल्सर NS400Z में आपको नए अपोलो एच1 टायर मिलेंगे। पिछला टायर 150-सेक्शन का है। पहले 140-सेक्शन के MRF Revz टायर मिलते थे। नया टायर अधिक चौड़ा है। इससे बाइक को सड़क पर बेहतर पकड़ मिलेगी। बाइक को आक्रामक लुक भी मिलता है।
बजाज पल्सर NS400Z की ब्रेकिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाया गया है। इसके लिए इसके ऑर्गेनिक ब्रेक पैड को सिंटर ब्रेक पैड से बदल दिया गया है। इससे ब्रेक बाइट और फीडबैक दोनों में काफी सुधार होगा। ब्रेक फेड की घटना में कमी आएगी।
पल्सर NS400Z में आपको भर-भरकर फीचर्स मिलेंगे। इसमें ऑल-एलईडी लाइट्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और चार राइड मोड्स हैं। आप रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड मोड में बाइक चला सकते हैं।
पल्सर NS400Z की कीमत 2 लाख रुपए से कम हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत 1.90 लाख से 1.92 लाख रुपए तक हो सकती है। इस कीमत पर यह यामहा, टीवीएस और दूसरी कंपनियों के स्पोर्ट्स बाइक को अच्छी टक्कर देगी।
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi