Hero Passion Plus के वो 5 धांसू फीचर्स जो आपको खरीदने से पहले देखना ही चाहिए

Published : Aug 21, 2025, 05:01 PM IST
5 amazing features of Hero Passion plus

सार

Hero Passion Plus: देश में बजाज हीरो पैशन प्लस बाइक का जबदस्त क्रेज है। इसमें पावरफुल इंजन के साथ दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक को लो बजट वाले खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस बाइक की 5 सबसे इंपॉर्टेंट फीचर्स बताएंगे। 

Hero Passion Plus: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की बाइक्स धूम मचा रही है। शुरुआत से ही यह बाइक भारतीय ग्राहकों को अपना दीवाना बनाती आई है। कंपनी की पैशन प्लस (Hero Passion Plus) का भी मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। इंजन से लेकर माइलेज और फीचर्स में यह बाइक कई पॉपुलर बाइक्स को टक्कर देती है। अगर आप भी इस कम बजट में इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले इन 5 खूबियों के बारे में जरूर जानें।

Hero Passion Plus की कितनी कीमत है?

ऑटो मार्केट में ग्राहक गाड़ी लेने से पहले उसकी कीमत के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में हम आपको बता दें कि बजाज पैशन प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 81,651 रुपए है। ऑन रोड कीमत आपके शहर और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। जैसे इस बाइक से पटना में खरीदते हैं, तो BikeWale के अनुसार इसकी ऑन रोड प्राइस 96,837 रुपए होगी। इसमें इंश्योरेंस और RTO दोनों चार्जेस शामिल होंगे।

Hero Passion Plus का इंजन कितना पावरफुल है?

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपनी इस बाइक में 97.2सीसी का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8,000rpm पर 7.91bhp मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 8.05nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो आपकी राइड को कंफर्टेबल बनाता है। इसका वजन 115 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।

ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS125 की वो 5 खूबियां जिसे देख आप बन जाएंगे फैन

Hero Passion Plus कितना माइलेज देती है?

अब हम इस हीरो पैशन प्लस बाइक के माइलेज पर नजर डालते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह बाइक 70 kmpl (ARAI प्रमाणित) माइलेज देती है। इसके अलावा टायपिकल ऑनर रिपोर्टेड माइलेज 60 kmpl है। हालांकि, गाड़ी चलाने वाले पर भी माइलेज निर्भर करता है। यदि ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर बाइक चलाते हैं, तो माइलेज कम हो सकती है। वहीं, हाइवे पर यह अधिक हो सकती है।

Hero Passion Plus कितने कलर विकल्प के साथ आती है?

हीरो पैशन प्लस 100 बाइक इस समय मार्केट में कुल 4 अलग-अलग रंगों के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, ब्लैक हेवी ग्रे, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक ब्राउन स्ट्रिप्स का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में ग्राहक अपने पसंदीदा कलर के अनुसार बाइक को खरीद सकते हैं। हालांकि, कलर के हिसाब से कीमत भी अलग हो सकती है।

Hero Passion Plus में सेफ्टी फीचर्स क्या मिलते हैं?

Hero Passion Plus में कई सारी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जो आपको खरीदने से पहले जरूर देखना चाहिए। इसमें आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम CBS, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, i3S (आईडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम) और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- 20 हजार महीने कमाने वालों के लिए ये रही 5 धमाकेदार बाइक, मिलेगा पॉवरफुल इंजन और धांसू माइलेज

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह