Ducati Diavel V4: भारत में जल्द लॉन्च होगी 20 लाख से अधिक कीमत वाली यह स्पोर्ट्स बाइक, यहां जानिए फीचर्स

Ducati Diavel V4: स्पोर्ट बाइक लवर्स के लिए Ducati एक जबरदस्त स्पोर्ट लुक बाइक लेकर आई है। दमदार होने के साथ-साथ इसके लुक्स भी काफी शानदार है। यहां जानिए इस बाइक से जुड़ी डिटेल्स और शामिल कर लीजिए इसे अपनी विश लिस्ट में...

ऑटो न्यूज. Ducati Diavel V4 First Look: इटली की मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डुकाटी की नई बाइक Ducati Diavel जल्द ही मार्केट में आने वाली है। इस नई पावर बाइक का लुक हाल ही में रिलीज किया गया है। इसके साथ ही इसके फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। बाइक लवर्स को डेवल में अपडेट का लंबे अर्से से इंतजार था। इस खबर में जानिए इस बाइक के फीचर्स के बारे में....

Latest Videos

क्विक फीचर्स
- 4 राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट)
- 5-इंच का TFT डिस्प्ले
- पावर मोड
- पावर लॉन्च
- बैकलिट स्विच
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- कॉर्नरिंग एबीएस
- व्हीलबेस कंट्रोल
- क्रूज कंट्रोल
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन 
- डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स 

दो कलर में होगी लॉन्च
बाइक का V4 इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इंजन के अलावा इसके चेसिस और सस्पेंशन में भी बदलाव किया गया है। कंपनी ने प्रीमियम पावर क्रूजर में सबसे बड़ा बदलाव बोलोग्ना के V4 Granturismo इंजन के रूप में किया है। इंजन अपग्रेड के अलावा डुकाटी ने इसकी स्टाइलिंग और चेसिस में भी बड़ा बदलाव किया है। यह पावरफुल बाइक दो कलर डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक में लॉन्च होगी। 

ब्लूटूथ के साथ मिलेगा 5.0 TFT डिस्प्ले
डुकाटी ने इसमें क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स दिए हैं। डुकाटी लवर्स को नई बाइक में ब्लूटूथ के साथ 5.0 TFT डिस्प्ले, डायनमिक इंडिकेटर, क्रूजर कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, सिक्स-एक्सिस IMU, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हील कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। डुकाटी डेवल वी4 दो कलर ऑप्शंस-डुकाटी रेड और थ्रिलिंग में उपलब्ध होगी। डिजाइन के मामले में देखें तो Ducati Diavel V4 मस्कुलर टैंक, हेडलैंप के दोनों तरफ एयर वेंट्स, पतले टेल सेक्शन वाली स्कूप्ड सीट और हगर के साथ बड़ा रियर टायर और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म जैसे फीचर्स के साथ आती है।

V4 इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम भी मिलेगा
डुकाटी ने लेटेस्ट मॉडल के लिए Granturismo V4, 1158 cc, लिक्विड कूल 168hp पावर का इंजन इस्तेमाल किया है। नई डेविल का V4 इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम के साथ आता है, जो ईंधन की खपत और हीटिंग को कम करने के लिए जरूरत के मुताबिक पीछे के दो सिलेंडर को बंद कर देता है।

20 लाख से ज्यादा ही होगी कीमत
फिलहाल डुकाटी ने भारत में इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है। हालांकि, जब भी यह बाइक देश में दस्तक देगी, तब जाहिर है कि इसकी कीमत मौजूदा Diavel 1260 से ज्यादा होगी। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें...

108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Oppo A सीरीज का यह स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स

नवंबर में लॉन्च होंगे ये 5G स्मार्टफोन्स, यहां जानिए 5 हजार से 30 हजार रुपए तक की कीमत वाले इन फोन के फीचर्स

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, जानिए लिस्ट में कहां हैं मुकेश अंबानी का नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute