सार
दिवाली के फेस्टिव सीजन पर कई नए फोन लॉन्च हुए और लोगों ने जमकर खरीददारी भी की। हालांकि, अगर आप अभी भी कोई नया 5G फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है। जानिए November में लॉन्च होने जा रहे इन 5G Smartphones के बारे में...
टेक न्यूज. 5G smartphones to be launch in November: आखिरकार भारत में 5G सर्विस रोलआउट हो गई है। ऐसे में कई बड़ी कंपनियां कई तरह के ऑफर्स भी लेकर आई है। बड़ी बात यह है कि कहीं इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को नई SIM खरीदनी पड़ रही है तो कहीं 5जी सपोर्ट करने वाला नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ रहा है। अगर आप भी 5जी नेटवर्क यूज करने के लिए नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। यहां हम आपको इस महीने यानि की नवंबर में लॉन्च होने जा रहे 5जी स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Lava Blaze 5G
इस फोन को 10,000 रुपए की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन की टेस्टिंग पूरी करने वाली है। कंपनी इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। जानिए इसके फीचर्स...
कैमरा: इस फोन में Triple Camera Setup हो सकता है। 50MP(मेगा पिक्सल) का मेन AI बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
डिस्प्ले: 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है। फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है।
बैटरी और स्टोरेज: 5000 mAh की बैटरी। 4GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम। 128 GB इंटरनल स्टोरेज।
OnePlus Nord 3
इस फोन की कीमत 27,999 रुपए के आसपास हो सकती है। वनप्लस अपने इस फोन को Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। यहां जानिए इसके बाकी फीचर्स...
कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप। 50MP मेन रियर कैमरा, 8MP का सेकंड और 2MP का थर्ड कैमरा। 16MP Front Camera भी।
डिस्प्ले: 6.43 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
बैटरी और स्टोरेज: 4500 mAh की बैटरी रहेगी जिसमें 150 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर मिलेगा। फोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
iQoo Neo 7
Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर वाले इस फोन की कीमत 30,000 रुपए के आसपास होगी। जानिए इसके फीचर्स...
कैमरा: यह स्मार्टफोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। 50MP का मेन रियर कैमरा, 8MP का दूसरा और तीसरा कैमरा 2MP का होगा। 16MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।
डिस्प्ले: 6.78 इंच का डिस्प्ले। साथ में 120 HZ का रिफ्रेश रेट।
बैटरी और स्टोरेज: 5000 mAh की बैटरी के साथ 120 W का फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। 8GB रैम और 12GB रैम के साथ 128GB, 256GB या फिर 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
Xiaomi 12T Series
12T सीरीज में Xiaomi दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Xiaomi 12T फोन में Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिल सकता है और इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए होगी। वहीं Xiaomi 12T Pro फोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी Xiaomi 12 Lite NE 5G के नाम से एक और स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। बहरहाल, यहां आप जानिए शाउमी 12T के फीचर्स...
कैमरा: 108MP का मेन रियर कैमरा, 8MP का दूसरा और 2MP का तीसरा कैमरा। 20 MP का फ्रंट कैमरा भी लगा हो सकता है।
डिस्प्ले: 6.67 इंच की स्क्रीन और फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट।
बैटरी और स्टोरेज: 5000 mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 120 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर। 8GB रैम और 128GB या 256GB की इंटरनल स्टोरेज।
Jio Phone 5G
इस फोन के दिवाली पर लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही थी। इस 5G बजट स्मार्टफोन की कीमत करीबन 5 हजार रुपए के आस-पास होगा। जानिए इसके स्पेशनल फीचर्स...
- स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर हो सकता है।
- इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
- 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
realme 10 Series
realme इस महीने 3 स्मार्टफोन realme 10, realme 10 pro और realme 10 pro plus लॉन्च कर सकती है। हम यहां बात करेंगे realme 10 pro plus की जो Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा। 108MP के मेन रियर कैमरा के साथ 8MP का दूसरा और 2MP का तीसरा कैमरा भी होगा। साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी।
Moto Edge 30 Neo
मोटोरोला भी एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 64MP का मेन बैक कैमरा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें...
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, जानिए लिस्ट में कहां हैं मुकेश अंबानी का नाम